फर्रुखाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। तीसरे चरण के लिए रविवार को यहां सम्पन्न हुए चुनाव में फिसड्डी उम्मीदवारों (poor candidates in elections) को जोड़तोड़ व काट छांट में माहिर लोग जीत का रास्ता दिखा रहे है। यह चतुर लोग मतगणना तक फिसड्डी उम्मीदवारों को मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने दिखा कर अपने पीने खाने की जुगाड़ पक्की कर रहे है।
20 फरवरी को यहां सम्पन्न हुए विधान सभा में जीत चार उम्मीदवारों की ही होगी। लेकिन उम्मीदवार वारो के चतुर समर्थक 16 उम्मीदवारों को जीत का भरोसा दिला रहा है। वह जोड़ तोड़ कर हर मतदान केंद्र (Polling Booth) पर उम्मीदवारों को सबसे आगे रहने का गणित समझा रहे हैं। काट छांट में माहिर यह लोग अपने पीने खाने की जुगाड़ में लगे हुए है।
मुल्ला नसरुद्दीन (Mulla Nasruddin) की तरह इनका गणित उम्मीदवारों की जैव पर खुलेआम डाका डाल रहा है।सबसे खास बात यह है कि उम्मीदवारों की आंखों पर चढ़े जीत के चश्मे को यह उतरने नही दे रहे है। चुनाव सम्यन्न होने के बाद भी यह चतुर लोग अपनी बुद्धि का कौशल दिखा कर 10 मार्च तक उम्मीदवारों की आंखों पर चढ़ा जीत का चश्मा उतरने नहीं दे रहे है। हालांकि उम्मीदवारों को चुनाव के बाद यह पता हो गया है कि मतदाताओ ने उन्हें नकार दिया है। लेकिन इन चतुर लोगो का गणित उन्हें फिर दिवा स्वप्नों में खोने को मजबूर कर रहा है।
जिले की चारों विधान सभाओं में देखा जाए तो भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला हुआ है। अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा सपा और निर्दल उम्मीदवार के बीच त्रिकोणात्मक संघर्ष हुआ है। इसके बाद भी भाजपा, सपा, बसपा ओर कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है। जिससे चुनावी गणित में माहिर लोगो की रोटी बोटी अभी 10 मार्च तक चलना तय माना जा रहा है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Feb 22 , 2022, 03:33 AM