अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल (RPF) ने यात्रियों के सामान चोरी करने वाली नायडू गैंग को पकड़कर सामान के साथ मध्य रेल को सौंपा दिया गया।
पश्चिम रेलवे की ओर से बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चार फरवरी को लगभग 2300 बजे मध्य रेल की आरपीएफ/पोस्ट भुसावल, जलगाँव एवं खंडवा से एएसआई कुलभूषण सिंह चौहान (Kulbhushan Singh Chauhan) को मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि खंडवा रेलवे स्टेशन से यात्री सामान चोरी की घटना घटित हुई है, जिसमें एक गैंग के संलिप्त होने का खुलासा सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) के विश्लेषण से हुआ। उक्त गैंग अपना हुलिया बदल-बदल कर गाड़ी में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जा रही है। खंडवा पोस्ट द्वारा यह भी बताया गया कि यात्री सामान चोरी बाबत एक एफआईआर खंडवा जीआरपी थाने में दर्ज हुई है।
इसके बाद चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी में संलिप्त आरोपियों के बदले हुए पोशाकों के फोटो एएसआई कुलभूषण सिंह चौहान को प्राप्त हुए तथा यह भी मालूम हुआ की चोरी में संलिप्त व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देने के पश्चात सवारी गाड़ी संख्या-19106 (भुसावल-उधना मेमो) में रवाना हुए हैं। उक्त चोरी की वारदात से निरीक्षक अमलनेर को अवगत कराया एवं उनके दिशा-निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए एएसआई कुलभूषण सिंह चौहान ने एक तीन सदस्यीय टीम, जिसमें एपसी नंदू पाटील व सीटी अर्जुन सिंह (Arjun Singh) को शामिल कर बड़ी सूझबूझ से सवारी गाड़ी के अमलनेर स्टेशन आगमन पर पीछे के सामान्य कोच में चढ़कर गहनता से गैंग की खोजबीन की, जहाँ 3-4 कोच में खोजबीन किये जाने के पश्चात गैंग के चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्हें घेराबंदी कर टिकिट चेकिंग के बहाने से पूछताछ किया और पकड़कर पोस्ट पर लेकर आये।
क्रमवार सभी चार संदिग्धों से गहन पूछताछ में सभी ने अपने नाम क्रमश: अविनाश, पिता महारनन्ना नायडू, अजय, पिता महारनन्ना नायडू , काली, पिता कुन्नईया नायडू, राजा, पिता आरमबम होना बताते हुए नायडू गैंग का सदस्य होना बताया।
उक्त पकड़ी गयी नायडू गैंग में तकरीबन 8-9 व्यक्ति रहते हैं, जो रेलवे स्टेशनों एवं सिटी एरिया में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और हाल ही में गैंग द्वारा खंडवा एवं अन्य अलग-अलग जगहों से चोरी की वारदात को अंजाम देना, गहन पूछताछ में स्वीकार किया। पकड़े गए सभी आरोपी की तलाशी की गई एवं उनके कब्जे से मिले बैग को गहनता से चेक किया गया, जिसमें चोरी के सामान मिले, जिसका विवरण निम्नानुसार है।
डीईएल, एचपी कंपनी लेपटॉप-02, सेमसंग एन्डरोइड मोबाइल-04, विवो कंपनी का एन्डरोइड मोबाइल-01, मोबाइल चार्जर-05, सेमसंग एन्ड नोकिया की-पैड मोबाइल-02, बेलटन कंपनी की घड़ी-01, इयर फोन-01, 46,600 रुपये नकद, कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत 2,81,200 रुपये मिला। इसके अतिरिक्त गैंग के पास दो धारदार चाकू भी बरामद किए गए। नायडू गैंग के पकड़े जाने की सूचना से मध्य रेल की भुसावल, जलगाँव एवं खंडवा पोस्ट को अवगत कराया गया तथा कुछ समय पश्चात भुसावल मंडल की अपराध शाखा के निरीक्षक मय स्टाफ एवं जलगाँव उप निरीक्षक गैंग के साथ अमलनेर पोस्ट पर उपस्थित हुए, जहाँ चोरी में संलिप्त गैंग के चार आरोपियों को निरीक्षक अमलनेर की उपस्थिति में सही हालत में सौंप दिया गया।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Feb 05 , 2025, 09:49 PM