हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के तहत आने वाले नलवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान (Congress candidate Anil Mann) ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections) में मतदान व मतगणना के बीच अपने हलके की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) बदले जाने की आशंका जताई। मान ने यहाँ प्रेस वार्ता में कहा कि नलवा हलके से उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला, इसके बावजूद चुनाव परिणाम कुछ और ही निकला।
उन्होंने आरोप लगाया कि नलवा हलके के 181 बूथ की ईवीएम में से 60 ईवीएम बदली गई है क्योंकि मतगणना के दौरान इन मशीनों की बैटरी 99 प्रतिशत तक चार्ज थी। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर को मतदान हुआ और आठ अक्टूबर को मतगणना की गई, यदि तकनीकी रूप से देखा जाए तो इतने दिनों के अंतराल में ईवीएम का 99 प्रतिशत तक चार्ज रहना संदेहास्पद है। इतना ही नहीं जिन ईवीएम को बदला गया और जिनकी बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी उन सभी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की एकतरफा जीत स्पष्ट करती है कि कहीं न कहीं ईवीएम को बदलकर वोट घोटाला किया गया है।
श्री मान ने आरोप लगाया कि नलवा हलके के बूथ नं. 16 में ईवीएम का ज्वाइन टाइम ही शो नहीं कर रहा था। इस संदर्भ में हिसार के उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवाई गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि प्रशासन व चुनाव आयोग ईवीएम की निष्पक्ष जांच करवाए तो निश्चित रूप से वोट घोटाला सामने आ सकता है। उन्होंने कहा कि लेकिन इस बात में भी संदेह है कि भाजपा दबाव बनाकर ईवीएम की जांच ही नहीं करने देगी। पार्टी में भीतरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसके लिए कांग्रेस के नेतृत्व से बात करके जांच करवाने की मांग की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नलवा से श्री मान काँग्रेस से गए भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार से 121 वोटों के अंतर से हारे थे। विधानसभा चुनाव परिणाम काँग्रेस की अपेक्षाओं के विपरीत निकला और जहां भाजपा सरकार (BJP Government) के खिलाफ ‘सत्तारोधी लहर’ के माहौल के बीच पार्टी के 55 से 60 सीटें जीतने की भविष्यवाणी चुनावी पंडितों द्वारा की जा रही थी, पार्टी को केवल 37 सीटें मिलीं। वहीं भाजपा 48 सीटें जीतकर तीसरी बार सत्ता में आ गई। ‘अनपेक्षित’ परिणामों को ‘अस्वीकार’ करते हुए पार्टी ने कम से कम 20 सीटों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Oct 13 , 2024, 06:31 PM