Mayawati: अब नहीं करेंगे क्षेत्रीय दलों से गठबंधन: मायावती

Fri, Oct 11 , 2024, 06:31 PM

Source : Uni India

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (president Mayawati) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अब किसी भी प्रदेश में चुनाव के लिये क्षेत्रीय दलों से गठबंधन नहीं करेगी।

यावती ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections) और इससे पहले पंजाब चुनाव (Punjab elections) में गठबंधन का अनुभव कड़वा रहा है और इसी के मद्देनजर उन्होने फैसला किया है कि आने वाले चुनावों में उनकी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन से परहेज करेगी।

उन्होने एक्स पर पोस्ट किया “ यूपी सहित दूसरे राज्यों के चुनाव में भी बीएसपी (BSP) का वोट गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हो जाने किन्तु उनका वोट बीएसपी को ट्रांसफर कराने की क्षमता उनमें नहीं होने के कारण अपेक्षित चुनाव परिणाम नहीं मिलने से पार्टी कैडर को निराशा व उससे होने वाले मूवमेन्ट की हानि को बचाना जरूरी।”

इसी संदर्भ में हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव के मद्देनजर आज हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय, जबकि भाजपा/एनडीए व कांग्रेस/इण्डिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी।

बसपा सुप्रीमो ने कहा “ देश की एकमात्र प्रतिष्ठित अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के कारवाँ को हर प्रकार से कमजोर करने की चौतरफा जातिवादी कोशिशें लगातार जारी हैं, जिस क्रम में अपना उद्धार स्वंय करने योग्य व शासक वर्ग बनने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रखनी जरूरी।”

उन्होने कहा “ बीएसपी विभिन्न पार्टियों/संगठनों व उनके स्वार्थी नेताओं को जोड़ने के लिए नहीं, बल्कि ’बहुजन समाज’ के विभिन्न अंगों को आपसी भाईचारा व सहयोग के बल पर संगठित होकर राजनीतिक शक्ति बनाने व उनको शासक वर्ग बनाने का आन्दोलन है, जिसे अब इधर-उधर में ध्यान भटकाना अति-हानिकारक।”

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Delhi Traffic Alert: रोहिणी में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सड़कें बंद रहेंगी और रास्ते बदले जाएंगे, प्रभावित रूट देखें
ब्राजील के रियो डी जेनेरो में पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 64 लोगों की मौत, जबकि 81 लोग गिरफ्तार; रियो के इतिहास में सबसे घातक अभियान 
President Murmu's Rafale Flight: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राफेल लड़ाकू विमान में उडान भरी!  इससे पहले सुखोई-30 लड़ाकू विमान में भी उडान भर चुकी हैं 
 पानी की बोतलों के बीच छिपाई थी 15 लाख की शराब! बैतूल जिला पुलिस ने किया जब्त, एक बड़े अवैध शराब तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश 
Dhamtari Makardona Murder Case: धमतरी माकरदोना हत्याकांड का पर्दाफाश! अवैध संबंध के शक में ससुर-दामाद ने युवक की कर दी निर्मम हत्या

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups