सिरसा।हरियाणा के सिरसा जिला के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा (Deputy Commissioner Shantanu Sharma) ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव (Haryana Assembly General Election) के मद्देनजर मंगलवार को मतगणना का कार्य स्थानीय सीडीएलयू (CDLU) में बनाए गए विभिन्न मतगणना केंद्रों पर किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती प्रात: आठ बजे शुरु हुई। पांचों विधानसभा क्षेत्र पांचों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों व एजेंटों की मौजूदगी में मतगणना का कार्य शुरू हुआ।
उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। कांग्रेस के उम्मीदवार गोकुल सेतिया (Candidate Gokul Setia) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा को 7234 मतों से हराया। गोकुल सेतिया को कुल 79020 व गोपाल कांडा को कुल 71786 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार रानियां विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अर्जुन सिंह चौटाला ने 4191 वोटों से जीत दर्ज की। अर्जुन चौटाला ने 43914 वोट जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सर्वजीत ने 39723 वोट हासिल किए।
उन्होंने बताया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार अमित सिहाग को 610 वोटों से हराया। आदित्य देवीलाल को 56074 जबकि अमित सिहाग को 55464 वोट प्राप्त हुए। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल सिंह ने जीत हासिल करते हुए 66728 वोट प्राप्त किए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह देसूजोधा को 43769 वोट हासिल किए। शीशपाल केहरवाला ने 22959 वोट के अंतर से जीत हासिल की।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में 10 उम्मीदवारों के मुकाबले में कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने बाजी मारते हुए 15000 के अंतर से जीत हासिल करते हुए इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला को पराजित किया। भरत सिंह बेनीवाल को 77865 वोट मिले और अभय सिंह चौटाला को 62865 वोट प्राप्त हुए। रानियां के मतगणना पर्यवेक्षक एन.एस. गुप्ता व रिटर्निंग अधिकारी रानियां लक्षित सरीन, सिरसा के मतगणना पर्यवेक्षक के. हर्षवर्धन व रिटर्निंग अधिकारी सिरसा राजेंद्र कुमार, डबवाली के मतगणना पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह व रिटर्निंग अधिकारी डबवाली अर्पित संगल, कालांवाली के मतगणना पर्यवेक्षक जी. क्रिस्ट किशोर कुमार व रिटर्निंग अधिकारी कालांवाली सुरेश रावीश, ऐलनाबाद के मतगणना पर्यवेक्षक बजरंग कुमार व रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद राजेश कुमार की अगुवाई में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Oct 08 , 2024, 06:37 PM