चंडीगढ। हरियाणा में मतदाता सूची (voter list) के विशेष संशोधन के दौरान कुल पांच लाख 25 हजार छह साै पंद्रह नये मतदाता (new voters) के रूप में पंजीकृत हुये हैं। इनमें एक लाख 41 हजार 290 युवा मतदाता 18-19 वर्ष आयु के पंजीकृत हुये, जो कि एक रिकॉर्ड है। ऐसे मतदाताओं को मुख्य सचिव संजीव कौशल (Chief Secretary Sanjeev Kaushal) द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) 25 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बुधवार यहां बताया कि कुरुक्षेत्र में 25 जनवरी राज्य स्तरीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष के सभी मतदाताओं तथा सभी महिला मतदाताओं, जिन्होंने मतदाता बनने के लिये एक अक्टूबर से नौ दिसंबर 2023 तक आवेदन किया था, उनका ड्रा के माध्यम से चयन किया गया है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि युवा मतदाताओं में से पहले तीन मतदाताओं को तीन लैपटॉप, अगले दो मतदाताओं को दो स्मार्ट फोन तथा 100 मतदाताओं को पेन ड्राइव दिये जायेंगे। इसी प्रकार, महिलाओं को भी इसी क्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम पेन ड्राइव के लिये चयन किया गया है, उन्हें संबंधित जिला स्तरीय मतदाता दिवस के दौरान संबंधित उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग में जिला पानीपत की तन्नू, जिला फतेहाबाद की प्रोमिला, महेंद्रगढ़ के अरविंद को लैपटॉप दिये जायेंगे और फतेहाबाद के आशीष एवं हिसार की सिमरन को स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा, महिला श्रेणी में फतेहाबाद की कविता, हिसार की मोनिका और नंदिनी को लैपटॉप तथा कैथल की हेमांशी और रोहतक की गणवती को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया जायेगा।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jan 24 , 2024, 03:41 AM