जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले (Sriganganagar district) में करणपुर विधानसभा चुनाव (Karanpur Assembly Election) के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (amid tight security arrangements) के बीच प्रातः सात बजे मतदान शांतिपूर्वक शुरु हो गया। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच शुरु हुए मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए हैं और सात बजते ही मतदान शुरु हो गया। मतदान के शुरु होते ही मतदाताओं का आना शुरु हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (State Chief Electoral Officer) प्रवीण गुप्ता के अनुसार करणपुर विधानसभा क्षेत्र (assembly constituency) में 249 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है जहां दो लाख 40 हजार 826 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग सायं छह बजे तक कर सकेंगे। इनमें एक लाख 25 हजार 850 पुरूष एवं एक लाख 14 हजार 966 महिला तथा 10 ट्रांसजेण्डर मतदाता (transgender voters) शामिल है जबकि 180 सर्विस वोटर पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं जबकि 10 रिजर्व में रखे गए हैं। करणपुर एवं पदमपुर के लिए दो एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।
गुप्ता ने बताया कि 249 मतदान केंद्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी, आठ बूथों पर महिला कार्मिक, आठ बूथों पर युवा कार्मिक, एक बूथ पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। सभी मतदान बूथों पर मतदान के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में गत 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव-2023 के मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन के कारण करणपुर विधानसभा का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। अब इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी रुपिंदर सिंह सहित एक दर्जन उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jan 05 , 2024, 12:22 PM