नयी दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष ने विधानसभा चुनावों (assembly elections) की करारी हार का बदला लेने के लिए साजिश (conspiracy) के तहत दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दी।
जोशी ने संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of Parliament) के गुरूवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने के बाद आज यहां संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) के साथ संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि चार दिसम्बर को सत्र शुरू होने के बाद कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही थी और विपक्ष को लगा कि सरकार तो विधेयक पर विधेयक पारित करा रही है और वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक (lapse in security of Parliament) की घटना होने के बाद भी लोकसभा और राज्यसभा में 40 मिनट तक कार्यवाही चली लेकिन पता नहीं अचानक कहां से क्या निर्देश आया और विपक्ष ने व्यवधान शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही में व्यवधान ध्यान भटकाने के लिए साजिश के तहत पैदा किया गया।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ बातचीत में भी कहते थे कि चुनाव परिणाम आप लोगों के लिए अच्छे रहे हैं और संसद की कार्यवाही भी चल रही है तथा इस बातचीत के दौरान पता चलता था कि विपक्ष के मन में इस बात का मलाल है।
श्री मेघवाल ने कहा कि न्याय संहिता से जुड़े तीनों विधेयकों पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय रखा गया था लेकिन विपक्ष ने इसे 15 घंटे करने की मांग की जिसे मान लिया गया था। उन्होंने कहा कि विपक्ष इन विधेयकों पर चर्चा करना चाहता था लेकिन अचानक कुछ साजिश हुई जिसके कारण कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया गया। जोशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सत्ता में रहते हुए गैर जिम्मेदार है तो विपक्ष में रहते हुए अत्यधिक गैर जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका में रहती है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी और विपक्ष को घटना की जांच के बारे में भी बताया था। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पहले दिन जब 13 सदस्यों को निलंबित किया गया तो इसके बाद विपक्षी सदस्यों से सदन को चलने देने के बारे में बात की गयी थी और यह कहा गया था कि सभी सदस्यों का निलंबन वापस ले लिया जायेगा लेकिन विपक्षी सदस्य इस बात पर अड़ गये कि उन्हें भी निलंबित कर दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर कि बेरोजगारी के कारण यह घटना हुई श्री जोशी ने कहा कि वैसे तो भारत में बेरोजगारी की दर सबसे कम है लेकिन यदि इसे एक बार मान भी लिया जाये तो क्या इस तरह की हरकत सही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का अपमान करता आ रहा है और यह उसकी मानसिकता बन गयी है।
न्याय संहिता से संबंधित तीनों विधेयकों के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाये जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष न्यायालय जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों को स्थायी समिति के पास भेजा था और अनेक क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सुझाव लेकर ये विधेयक तैयार किये गये थे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Dec 22 , 2023, 12:30 PM