रायपुर। छत्तीसगढ़ के दस दिन पुराने विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai Cabinet) मंत्रिमंडल का आज विस्तार होंगा और नौ नए मंत्री (nine new ministers) शामिल किए जायेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन सभी 9 विधायकों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल, राज्य में शानदार जीत दर्ज कर सरकार बनाने वाली बीजेपी ने विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) को मुख्यमंत्री चुना है। उन्होंने 13 दिसंबर को अपने दो डिप्टी सीएम के साथ शपथ ली थी। हालांकि उनके मंत्रिमंडल को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ था।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Governor Vishwabhushan Harichandan) आज दोपहर लगभग 12 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, ओ.पी.चौधरी, टंकराम वर्मा, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन एवं लक्ष्मी राजवाड़े को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायंगे। शपथ लेने वालों में श्री अग्रवाल, श्री नेताम, श्री बघेल एवं श्री कश्यप भाजपा की रमन सरकार में मंत्री रह चुके है। मुख्यमंत्री एवं दो उप मुख्यमंत्रियों ने गत 13 दिसम्बर को शपथ ली थी। संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री समेत कुल 13 मंत्री हो सकते है। नौ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में एक स्थान रिक्त रहेगा।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Dec 22 , 2023, 11:13 AM