वर्ल्‍डकप 2023 में दोहराया जाएगा 2015 और 2019 का इतिहास!, जानें कैसे और इसके कारण?

Thu, Oct 26 , 2023, 02:53 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में अब तक 24 मैच (Australia-Netherlands match) हो चुके हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर तस्‍वीर काफी कुछ साफ होती जा रही है. मेजबान भारत का टूर्नामेंट के अंतिम चार में स्‍थान बनाना लगभग तय हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की भारतीय टीम (Team india)अपने पांचों मैचों में जीत हासिल करते हुए 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है. 5 में से 4 अंक जीतते हुए गत रनर अप न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी अंतिम चार की ओर मजबूती से कदम बढ़ाती नजर आ रही हैं. शुरुआती दोनों मैच हारने वाली ऑस्‍ट्रेलिया के 3 मैचों में जीत के साथ 6 अंक हो चुके हैं और उसने भी अंतिम चार में अपने प्रवेश की दावेदारी पेश कर दी है लेकिन क्रिकेट का पावरहाउस माने जाने वाले एशिया में भारत को छोड़ अन्‍य टीमों की हालत पतली नजर आ रही है.
पाकिस्‍तान (Pakistan Team) और अफगानिस्‍तान (Afghanistan Team) के 5 मैचों के बाद 2 जीत के साथ 4-4 अंक हैं और अंतिम चार में प्रवेश के लिए इन्‍हें अपने सभी चारों या कम से कम तीन मैच (नेट रनरेट को बेहतर करने की स्थिति में) जीतने होंगे जो काफी मुश्किल नजर आ रहा है. एशिया की दो अन्‍य टीमों-श्रीलंका (Sri Lanka Team) और बांग्‍लादेश (Bangladesh team) की स्थिति तो और भी ज्‍यादा खराब हैं. पांच मैचों के बाद बांग्‍लादेश और चार मैच के बाद श्रीलंका के खाते में एक जीत के साथ महज दो-दो अंक हैं और इन दोनों का वर्ल्‍डकप में सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव है.
साउथ अफ्रीका को मिला क्लूजनर जैसा बैटर, 4 साल पहले छिन गया था कॉन्ट्रैक्ट
अगर भारत को छोड़कर एशिया की अन्‍य कोई टीम अंतिम चार में स्‍थान बनाने में नाकाम रही तो वर्ल्‍डकप 2023 में एक तरह से वर्ल्‍डकप 2015 और 2019 की स्थिति को दोहराव नजर आ सकता है. इन दोनों वर्ल्‍डकप में भारत को छोड़ इस महाद्वीप से कोई टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी.यह स्थिति एक तरह से भारत को छोड़ एशिया की अन्‍य क्रिकेट टीमों के स्‍तर में आई गिरावट को ही दर्शाती है. टीमों के नजर डालते हैं मौजूदा वर्ल्‍डकप में इन टीमों के प्रदर्शन और संभावनाओं पर..
पाकिस्‍तान : बाबर आजम की टीम ने शुरुआती दो मैचों में नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराकर अच्‍छी शुरुआत की थी लेकिन चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों हार के टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है. टीम (Pakistan Team)को इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया और नईनवेली अफगानिस्‍तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बैटिंग हो, बॉलिंग या फिर फील्डिंग, तीनों ही मोर्चों पर टीम कमजोर नजर आ रही है और अपने घर में पूर्व क्रिकेटरों और अवाम की आलोचना का सामना कर रही है. ऐसा लगता है कि टीम में एकजुट होकर मैदान में उतरने का माद्दा ही नहीं बचा है.
पाकिस्तान 12 साल से World Cup के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा, क्या फिर…
कप्‍तान बाबर आजम अपने नेतृत्‍व से टीम में प्रेरणा नहीं भर पा रहे हैं. टीम की सेमीफाइनल में प्रवेश की राह इसलिए भी अड़चन भरी नजर आ रही है कि उसे अपने अगले चार मैचों में से तीन दक्षिण अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड से खेलने हैं.ये टीमों संतुलन के लिहाज से बेहतर हैं और इन्‍हें हराना (खासकर पाक प्‍लेयर्स की मौजूदा मनस्थिति में) पाकिस्‍तान के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है.बांग्‍लादेश ही ऐसी टीम है जिसे फिलहाल पाकिस्‍तान हरा सकती है.पाकिस्‍तान टीम अपने अगले चार मैचों में से दो भी जीती तो भी अंतिम चार में नहीं पहुंच पाएगी. वैसे पाकिस्‍तान टीम की छवि लड़ाका ब्रिगेड की है और यह पूर्व में अपने खास दिन बड़ी से बड़ी टीमों को भी हराने की क्षमता रखती है लेकिन कम से कम बाबर आजम की मौजूदा टीम से तो यह संभव नजर नहीं रहा.
पाक टीम के अगले चार मैच

  • 27 अक्‍टूबर बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 31 अक्‍टूबर बनाम बांग्‍लादेश
  • 4 नवंबर बनाम न्‍यूजीलैंड
  • 11 नवंबर बनाम इंग्‍लैंड

कप्तान बाबर आजम पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले- ये कोई गुलाब से सजा बेड नहीं…
अफगानिस्‍तान: पांच मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं.हालांकि हशमतुल्‍लाह शाहिदी की टीम ने गत विजेता इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान को हराकर दो बड़े उलटफेर दर्ज किए हैं लेकिन लगातार अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद रखना इस टीम के साथ ज्‍यादती होगी.अगर स्पिन आक्रमण इस टीम का मजबूत पक्ष है तो तेज गेंदबाजी और फील्डिंग इसका कमजोर पक्ष. टीम अब तक अपने बांग्‍लादेश, भारत और न्‍यूजीलैंड से मैच हारी है. इस टीम को अपने अगले चार मैच श्रीलंका, नीदरलैंड्स, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से खेलने हैं. इसमें से नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराना तो इसके लिए संभव नजर आ रहा है लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा.
अफगानिस्‍तान टीम के अगले चार मैच

  • 30 अक्‍टूबर बनाम श्रीलंका
  • 3 नवंबर बनाम नीदरलैंड्स
  • 7 नवंबर बनाम ऑस्‍ट्रेलिया
  • 10 नवंबर बनाम दक्षिण अफ्रीका

अफगानिस्तान से मिली हार से टूट गए बाबर आजम, रात में रोते पाए गए-पूर्व कप्तानश्रीलंका : श्रीलंका की टीम इस समय प्‍लेयर्स की इंजुरी से परेशान है. वानिंदु हसरंगा और दुष्‍मंथा चमीरा जैसे प्‍लेयर पहले ही चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्‍सा नहीं हैं. रही-सही कसर टूर्नामेंट के दौरान कप्‍तान दासुन शनाका की चोट ने पूरी कर दी, इस स्थिति में कुसल मेंडिस टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं.इस टीम की बैंटिग ने टुकड़ों में तो अच्‍छा प्रदर्शन किया है लेकिन बॉलिंग कमजोर कड़ी साबित हो रही.वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल की दौड़ से यह लगभग बाहर है.टीम ने एकमात्र जीत नीदरलैंड्स पर दर्ज की है जबकि जबकि दक्षिण अफ्रीका,ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान से उसे हार मिली है.टीम को अगले 5 मैच इंग्‍लैंड (आज यह मैच होना है), अफगानिस्‍तान, भारत, बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड से खेलने हैं.
श्रीलंका टीम के अगले चार मैच

  • 30 अक्‍टूबर बनाम अफगानिस्‍तान
  • 2 नवंबर बनाम भारत
  • 6 नवंबर बनाम बांग्‍लादेश
  • 9 नवंबर बनाम न्‍यूजीलैंड

‘WC फाइनल में 50वां वनडे शतक जड़ेंगे विराट’, दिग्‍गज क्रिकेटर ने किया ऐलान
बांग्‍लादेश: वर्ल्‍डकप के ठीक पहले बांग्‍लादेश की टीम कप्‍तान शाकिब उल हसन और ओपनर तमीम इकबाल के विवाद के कारण चर्चा में रही. इसके चलते तमीम बांग्‍लादेश टीम में स्‍थान नहीं बना सके.इस टीम ने अब तक केवल अफगानिस्‍तान को हराया है जबकि इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका से इसे हार मिली है. इस टीम के अगले चार मैच में नीदरलैंड्स, पाकिस्‍तान, श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हैं. कठिन संभावनाओं को देखते हुए इस टीम का अंतिम चार में पहुंचना असंभव ही माना जा रहा है.
बांग्‍लादेश टीम के अगले चार मैच

  • 28 अक्‍टूबर बनाम नीदरलैंड्स
  • 31 अक्‍टूबर बनाम पाकिस्‍तान
  • 6 नवंबर बनाम श्रीलंका
  • 12 नवंबर बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups