IND vs ENG: भारी कन्फ्यूजन में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या के लिए दुखी हो या मोहम्मद शमी के लिए खुश?

Wed, Oct 25 , 2023, 08:22 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली। अंग्रेजी क्रिकेट कमेंटेटर्स अक्सर एक शब्द का इस्तेमाल करते हैं- स्वीट हेडेक... यानी मीठा सिरदर्द। उन स्थितियों में जहां आप अच्छी चीजों की वजह से परेशानी में होते हैं, उसे स्वीट हेडेक कहते हैं। मसलन जब आपको 15 खिलाड़ियों में से सिर्फ 11 प्लेयर्स का ही चुनाव करना हो तो वहां ये लाइन फिट बैठती है। मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) इन्हीं हालातों से गुजर रहे हैं। शुरुआती चार मैच में मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश से बाहर रखना उनके लिए कतई आसान नहीं था। मगर अब बांग्लादेश वाले मैच में इंजर्ड हुए हार्दिक पंड्या अगले कुछ और मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं। ऐसे में कम के कम अगले कुछ मैच में अब रोहित शर्मा उस उलझन से मुक्त रहेंगे कि शमी को खिलाए या फिर हार्दिक पंड्या (hardik pandya) को। भारत को अपना अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में और दो नवंबर को मुंबई में श्रीलंका से खेलना है।
अगले कुछ मैच नहीं खेलेंगें पंड्या
हार्दिक पंड्या टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर क्षेत्ररक्षण करते हुए पंड्या के टखने में चोट लगी थी और वह 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। बड़ौदा का यह खिलाड़ी चोट से उबरने के लिए सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) चला गया था। एनसीए के एक सूत्र ने बताया, ‘हार्दिक का उपचार चल रहा है। उसके बाएं टखने की सूजन काफी कम हुई है, लेकिन वह सप्ताहांत ही गेंदबाजी की शुरुआत करेगा। इस समय उन्हें उबरने का समय देना महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम अधिकतम एहतियात बरतना चाहती है। टीम चाहती है कि वह नॉकआउट चरण के लिए पूरी तरह फिट हों।’
शमी ने पहले ही मैच में खोला ‘पंजा’
पंड्या का गुरुवार को फिटनेस परीक्षण हो सकता है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम इसी के आधार पर उनकी वापसी की तारीख तय करेगी। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और देखा जाएगा कि पूरा जोर लगाकर गेंदबाजी करते हुए बाएं पैर के टखने को लेकर वह असहज तो नहीं हैं। पंड्या की अनुपस्थिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम एकादश में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को जगह मिली थी। शमी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन लखनऊ की पिच से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को एकादश में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी भी मजबूत होगी क्योंकि अश्विन आठवें नंबर पर खेलेंगे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups