नई दिल्ली. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लगातार तीसरी हार के बाद देश में हाहाकार मचा हुआ है. पूर्व दिग्गज टीम की हार के लिए कप्तान बाबर आजम (captain Babar Azam) को दोषी ठहरा रहे. पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गजों ने बाबर आजम को हटाकर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टीम का कप्तान बनाने की वकालत की है. इसमें आकिब जावेद (Aaqib Javed) का नाम सबसे आगे है. बता दें कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पिछले मुकाबले में 2 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान ने बड़ी आसानी से 283 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. इब्राहिम जादरान ने मैच विनिंग पारी खेली थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आकिब के हवाले से कहा कि बाबर की जगह शाहीन शाह अफरीदी को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शाहीन पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं. बाबर व्हाइट बॉल क्रिकेट में खुद को अच्छा कप्तान साबित करने में नाकाम रहे हैं.
आकिब जावेद, जो पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स के निदेशक और मुख्य कोच हैं, जिसके लिए शाहीन, हारिस रऊफ, फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक खेलते हैं, ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रऊफ को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों को फटकार लगाई. सिर्फ आकिब जावेद ही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद वसीम अकरम, मोईन खान, शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गजों ने भी पाकिस्तान टीम को लताड़ा था और बाबर आजम को हटाने की वकालत की थी.
पाकिस्तान को अगर अब विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने चारों मैच जीतने होंगे. इसके अलावा उसे बाकी टीमों के नतीजे के अपने हक में रहने की भी दुआ करनी होगी.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Oct 25 , 2023, 10:10 AM