AFG vs PAK: कौन है वो हिंदुस्तानी? जिसने अफगानिस्तान टीम में फूंकी जान, 2 बार पाकिस्तान का किया काम तमाम

Tue, Oct 24 , 2023, 09:37 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. पहले भारत (India) और अब अफगानिस्तान….पाकिस्तान की टीम को इस वर्ल्ड कप (World Cup) में दूसरे एशियाई मुल्क (Asian country) से हार का सामना करना पड़ा. भारत से मिली हार तो जैसे-तैसे पाकिस्तान के फैंस ने पचा ली होगी लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जो हार पाकिस्तान को मिली है, उसे तो सालों तक शायद ही पाकिस्तानी फैंस भूल पाएंगे. अफगानिस्तान की टीम ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया. 283 रन के टारगेट को अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan team) ने महज 2 विकेट पर हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर इस धमाकेदार जीत में एक हिंदुस्तानी का भी हाथ है, जो वर्ल्ड कप के शुरू होने से महज 3 दिन पहले ही अफगानिस्तान की टीम से जुड़ा था और महज दो हफ्ते में अफगानिस्तान की टीम में ऐसी जान फूंकी कि एक नहीं, बल्कि दो-दो उलटफेर कर दिए. पहले इंग्लैंड को हराया और अब पाकिस्तान को चारों खाने चित किया.
अफगानिस्तान की टीम का कायापलट करने वाले हिंदुस्तानी का नाम अजय जडेजा है. उन्हें विश्व कप के शुरू होने से ठीक पहले ही अफगानिस्तान की टीम का मेंटॉर बनाया गया था और उन्होंने खिलाड़ियों में जीत का ऐसा विश्वास भरा कि इंग्लैंड के बाद अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को भी धूल चटा दी. ये पहला मौका है, जब वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया है और अपने सबसे बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ये जीत हासिल की. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 7 बार वनडे में टक्कर हुई और हर मौके पर पाकिस्तान की टीम जीती थी. अफगानिस्तान ने अबतक 17 टीमों के खिलाफ वनडे खेला है और उसमें से 13 को हराने का कारनामा किया है. पाकिस्तान इस लिस्ट में नई टीम है.
मेंटॉर के रोल में हैं अजय
अजय जडेजा इस विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के मेंटॉर के रोल में हैं. वो भारत के कप्तान रह चुके हैं और उन्हें भारतीय कंडीशंस और पिचों के बारे में अच्छे से पता है और इसका अफगानिस्तान को फायदा मिल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में अफगानिस्तान को जो जीत मिली थी, उसके शिल्पकार भी अजय जडेजा ही थे. उस मैच में अफगानिस्तान टॉस हारा था और पहले बैटिंग की थी और 284 रन ठोक डाले थे और इसके बाद अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी ने महज 215 रन में इंग्लैंड को समेट दिया था.
गुरबाज ने की थी जडेजा की तारीफ
इस मैच के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने मेंटॉर जडेजा की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वो ऐसे शख्स हैं, जो आपको हमेशा खुशी देते हैं. उन्होंने क्रिकेट को आसान बना दिया है. वो हमेशा यही कहते हैं कि आप मैदान में जाओ और क्रिकेट को इंजॉय करो. वो हमारे लिए खास हैं. वो हमेशा चीजों को आसान बनाने का कहते हैं.
1996 में बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान को दिया था दर्द
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब जडेजा ने पाकिस्तान को दर्द दिया है. इससे पहले, 1996 के वर्ल्ड कप में जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 25 गेंद में 45 रन ठोके थे. उनकी इस पारी के कारण भारत ने 287 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 248 रन बना पाई थी और इसके 27 साल बाद उन्होंने बतौर मेंटॉर पाकिस्तान को जख्म दिया.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups