नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) की नजर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लगातार 5वीं जीत पर है. भारत और न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर को धर्मशाला (Dharamshala) में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. दोनों ही टीमों ने अब तक खेले अपने चारों मैच जीते हैं. दोनों के 8-8 अंक हैं. लेकिन नेट रनरेट के कारण कीवी टीम (Kiwi team) पहले तो भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. हालांकि टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं है. आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम हमेशा टीम इंडिया पर भारी पड़ी है. 2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. उस समय टीम की कमान विराट कोहली के पास थी.
विराट कोहली को बतौर कप्तान एक और बड़ी हार न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली थी. कीवी टीम ने टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब जीता था. वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 8 मुकालबे खेले गए हैं. भारतीय टीम 3 ही मैच जीत सकी है. 5 मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. ऐसे में ये आंकड़े कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक को टेंशन में डाल सकते हैं. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की बात करें, तो न्यूजीलैंड को 18 रन से जीत मिली थी. अंतिम बार भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप में 2003 में हराया था. तब टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यानी 20 साल से वर्ल्ड कप में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का इंतजार है.
ओवरऑल रिकॉर्ड में भारत आगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे के ओवऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां भारतीय टीम आगे है. दोनों के बीच अब तक 116 मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया 58 वनडे जीतने में सफल रही. न्यूजीलैंड को 50 मैच में जीत मिली है. एक मैच टाई हुआ जबकि 7 का रिजल्ट नहीं आया. दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम 5 मैच के आंकड़े देखें तो, भारत को 3 मैच में जीत मिली है, जबकि न्यूजीलैंड ने 2 मैच जीते हैं. यानी यहां भी लड़ाई काफी नजदीकी रही है.
कोहली-रोहित 250 से अधिक रन बना चुके
मैच में टीम इंडिया का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली पर होगी. रोहित ने वर्ल्ड कप में अब तक एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर टीम की ओर सबसे अधिक 265 रन बनाए हैं. कोहली ने एक शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 259 रन बनाने में सफल रहे हैं. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी एक-एक अर्धशतक जड़ चुके हैं. गेंदबाजी की बात करें, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक सबसे अधिक 10 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 7 तो कुलदीप यादव को 6 विकेट मिला है.
सैंटनर और हेनरी अच्छे फॉर्म
न्यूजीलैंड की बात करें, उसके गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने वर्ल्ड कप में अब तक सबसे अधिक 11 विकेट ले चुके हैं. तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 9 तो लॉकी फर्ग्यूसन ने 6 विकेट झटका है. ओपनर बैटर डेवॉन कॉनवे ने एक शतक के सहारे 249 तो रचिन रवींद्र ने एक शतक के दम पर 217 रन बनाए हैं. रचिन 3 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. टॉम लाथम और विल यंग ने भी 2-2 अर्धशतक जड़ा है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Oct 21 , 2023, 12:21 PM