नई दिल्ली. पाकिस्तान टीम (Pakistan team) का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हार का सिलसिला जारी है. टीम इंडिया (Team India) से 7 विकेट से मिली हार के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया ने भी 62 रन से धो डाला. लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर खिसक गई है. यह टीम की 4 मैच में दूसरी हार है. बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru) में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 163 तो मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 121 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन बनाकर सिमट गई. वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक पर जमकर भड़ास निकाली है.
मैच के बाद बाबर आजम ने कहा कि मैच के पहले 34 ओवर में हमने गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक में बहुत सारी गलती की. हमने डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ा और उन्होंने हमें मैच से बाहर कर दिया. ऐसे बल्लेबाज मौका मिलने पर आपको नहीं छोड़ते. मालूम हो कि मैच के 5वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर ने वॉर्नर का आसान सा कैच टपका दिया था. उस समय वॉर्नर सिर्फ 10 रन पर थे. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कूटाई की. शतकीय पारी में वॉर्नर ने 14 चौके और 9 छक्के लगाए. यह उनका ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप का 5वां शतक है.
अंतिम 15 ओवर में की वापसी
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े. ऐसे में लग रहा था कि टीम 400 रन का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इसके बाद शानदार वापसी की. बाबर आजम ने कहा कि हम अंतिम 15 ओवर में वापसी करने में सफल रहे. तेज गेंदबाज और स्पिनर्स ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. मैच की बात करें, तो पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके. हारिस रऊफ को भी 3 विकेट मिला.
मिली थी अच्छी शुरुआत
बाबर आजम ने कहा कि हम रन चेज कर सकते थे. टीम को शुरुआत भी अच्छी मिल गई थी. लेकिन बीच के ओवरों में हम पार्टनरशिप करने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि हम पहले भी बड़े लक्ष्य का पीछा कर चुके हैं. लाइट में बल्लेबाजी आसान हो जाती है. हालांकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अब तक बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे 14 गेंद पर 18 रन बनाकर लेग स्पिनर एडम जंपा का शिकार हुए. जंपा ने 4 विकेट झटके.
पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक ने 64 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन की बड़ी साझेदारी की. लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. पाकिस्तान को अगले मैच में 23 अक्टूबर को चेन्नई में अफगानिस्तान से भिड़ना है. चेन्नई की पिच स्पिनर्स के अनकूल मानी जाती है. ऐसे में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी एक बार फिर पाकिस्तानी बैटर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. अफगानिस्तान की टीम पहले ही इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका चुकी है. टूर्नामेंट में आज 2 मुकाबले होने हैं. पहले मैच में श्रीलंका और नीदरलैंड्स भिड़ेंगे. दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होना है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Oct 21 , 2023, 09:49 AM