नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सिर्फ कमाल की बैटिंग ही नहीं, बल्कि शानदार विकेटकीपिंग (excellent wicketkeeping) भी कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में राहुल ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाकर एक हाथ से मेहदी हसन मिराज (Mehdi Hasan Miraz) का शानदार कैच लपका था. ये कैच देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि केएल राहुल रेगुलर विकेटकीपर नहीं है. क्योंकि उन्होंने किसी विकेटकीपर की तरह ही मोहम्मद सिराज की गेंद को भांपते हुए तेजी से अपनी बाईं तरफ छलांग लगकर कैच पकड़ा था. हालांकि, 15 दिन पहले ही राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में हुए वनडे सीरीज में अपनी विकेटकीपिंग को लेकर ट्रोल हुए थे. फिर दो हफ्ते में उन्होंने ऐसा क्या किया कि वो कलाबाज विकेटकीपर बन गए? कैसे उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग में इतना सुधार किया.
बता दें कि केएल राहुल सीधे वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग नहीं कर रहे. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत ही बतौर विकेटकीपर बैटर की थी. वो काफी सालों तक कर्नाटक के लिए ऐज ग्रुप क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बैटर ही खेले हैं. हालांकि, तब कोच को उनकी बैटिंग में ज्यादा दम लगा और उन्होंने धीरे-धीरे राहुल को अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कहा और एक समय के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग छोड़ दी थी. लेकिन एक विकेटकीपर के तौर पर जो बुनियादी गुण चाहिए होते हैं, वो केएल राहुल में बने रहे. बस, उन्होंने बीते एक महीने में अपनी कमियों को दुरुस्त किया और विकेटकीपिंग स्किल में मामूली सुधार किए. इसका असर विश्व कप में साफ देखने को मिल रहा.
राहुल ने विकेटकीपिंग की दो कमियां की दूर
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ये बताया कि केएल राहुल की विकेटकीपिंग में क्या कमी थी और उन्होंने कैसे उसमें सुधार किया. दरअसल, केएल राहुल रेगुलर विकेटकीपर नहीं हैं. ऐसे में उनमें एक आदत थी कि वो जब भी गेंद को पकड़ने के लिए दाईं या बाईं तरफ मूव करते थे तो ग्लव्स ऊपर की तरह उठा लेते थे. ऐसे में कई बार उनके हाथ से गेंद छिटक जाती थी. दूसरा वो बैटर के शॉट खेलने के बाद तेजी से दौड़कर स्टम्प की तरफ नहीं आते थे या कई बार देरी से आते थे. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने हुई वनडे सीरीज में एक रन आउट मिस किया था और कई बार फील्डर के थ्रो पकड़ने में भी चूक गए थे. इसे लेकर राहुल काफी ट्रोल हुए थे.
राहुल ने टायर आगे रखकर की थी विकेटकीपिंग प्रैक्टिस
वर्ल्ड कप से ठीक पहले केएल राहुल ने अपनी इन दोनों कमियों पर काम किया और अपने रिफ्लेक्स को और बेहतर करने के लिए फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ खास तरह की ड्रिल की थी. केएल राहुल ने सामने बल्लेबाज की जगह एक बड़ा सा टायर रखा गया था. आकार में काटे गए दो छोटे स्टम्प, टायर के लेग साइड पर एक-दूसरे के करीब रखे गए थे और उन दो स्टम्प के ऊपर बैट आड़ा रखा गया था. प्रैक्टिस के दौरान दिलीप टायर के लेग साइड में गेंद को फेंकते थे और राहुल उसे पकड़ने के लिए अपनी बाईं तरफ मूव करते थे. कई बार गेंद स्टम्प पर रखे आड़े बल्ले से टकराकर इधर-उधर छिटकती थी. अगर गेंद बल्ले पर नहीं लगती, जैसा कि कई बार होता था, तब भी राहुल को गेंद को पकड़ने के लिए मूव करना पड़ता था.
केएल राहुल का ये अभ्यास ठीक महाभारत के अर्जुन की तरह था. जैसा उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य से धर्नुविद्या सीखने के दौरान किया था. दरअसल, धर्नुविद्या सिखाने के दौरान गुरु द्रोण ने जब अर्जुन से पेड़ पर बैठी चिड़िया को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था कि मुझे सिर्फ उसकी आंख दिख रही है. इसके बाद अर्जुन ने निशाना साधा था और तीर ने चिड़िया की आंख ही भेदी थी. केएल राहुल ने भी अपनी विकेटकीपिंग में सुधार के लिए आगे बड़ा टायर रख कुछ ऐसा ही तैयारी की थी. इसका असर अब नजर आ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले से उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार विकेटकीपिंग की थी.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Oct 20 , 2023, 11:40 AM