ODI World Cup 2023 IND vs BAN: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तीन मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) दो हाफ सेंचुरी लगा चुकें हैं। वहीं अब भारतीय टीम (Indian team) का चौथा मैच बांग्लादेश टीम के खिलाफ आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाना है। इस मैदान पर अगर विराट कोहली के वनडे आंकड़े देखे तो वो बेहद शानदार है। इस मैदान पर विराट के बल्ले से खूब रन निकलते है। ऐसे में आज फिर टीम इंडिया को विराट कोहली से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की जरूरत होगी।
पुणे में विराट के आंकड़े
पुणे में विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल (One Day Internationals) में काफी शानदार आंकड़े रहे हैं। विराट के बल्ले से इस पिच पर अभी तक तो शतक निकल चुकें हैं। विराट ने इस पिच पर पहला शतक साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। इस मैच में विराट कोहली ने 122 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया ने इस मैच को जीता था। इसके बाद विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में यहां दूसरा शतक लगाया था। इस मैच में विराच के बल्ले से 107 रन निकले थे और इस मैच को भी टीम इंडिया ने जीता था।
विराट के ये आंकड़े देखकर बांग्लादेश की टीम थोड़ी दहशत में जरूर होगी। वहीं, टीम इंडिया को विराट से आज के मैच में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विराट ने इस मैदान पर अभी तक 7 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 64 की औसत के साथ 448 रन बनाए हैं इस दौरान विराट के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। यहां पर उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम है। साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे।
ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन!
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 19 , 2023, 10:28 AM