Mission Raniganj : इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर लगातार बड़े सितारों संग दो नए कलाकारों की फिल्में रिलीज हुईं. ये फिल्में हैं- अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा (Akshay Kumar and Parineeti Chopra) स्टारर 'मिशन रानीगंजः द ग्रेट रेस्क्यू ऑफ भारत', भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, अनिल कपूर और कुशा कपिला स्टारर 'थैंक्यू फोर कमिंग' और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की बेटी पलोमा की डेब्यू फिल्म 'दोनों'. पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'फुकरे 3(Fukrey 3)' अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है. इन फिल्मों के अलावा शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर 'जवान' एक महीने बाद भी सिनेमाघरों से हटने का नाम नहीं ले रही है. इस हफ्ते ऑडियंस के लिए बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की भरमार है. रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर एक्शन तक. ऐसे में 'मिशन रानीगंजः द ग्रेट रेस्क्यू ऑफ भारत', 'थैंक्यू फोर कमिंग' और 'दोनों' की कमाई कितना असर पड़ा है? इन फिल्मों ने पहले दिन और बाकी फिल्मों का अबतक कितना कलेक्शन हुआ है आइए जानते हैं.
Mission Raniganj : The Great Rescue Of Bharat Box Office Collection: सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की 'मिशन रानीगंजः द ग्रेट रेस्क्यू ऑफ इंडिया' की. फिल्म में रियल लाइफ घटना पर आधारित एक इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की लाइफ से इंस्पायर है. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने पहले दिन मात्र 2.8 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Thank You For Coming Box Office Collection: बात करें, भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, कुशा कपिला, शहनाज गिल, करण कुंद्रा, अनिल कपूर स्टारर 'थैंक्यू फोर कमिंग' की तो इसने पहले दिन मात्र 80 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. महिला केंद्रित इस फिल्म क्रिटिक ने सराहा है.
Dono Box Office Collection: राजवीर देओल और पलोमा की डेब्यू फिल्म 'दोनों' को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. मॉडर्न जमाने की इस लव स्टोरी को पहले दिन ऑडियंस से ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया है. फिल्म ने पहले दिन मात्र कुल 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.
Fukrey 3 Box Offfice Collection: ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा स्टारर 'फुकरे 3' ने दूसरे शुक्रवार को 2.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यह इस हफ्ते रिलीज हुई 'दोनों' और 'थैंक्यू फोर कमिंग' से से ज्यादा है. फिल्म ने अबतक कुल 68.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. फिल्म ने भारत में अबतक कुल 618.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने चौथे शुक्रवार यानी 30वें दिन 1.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जोकि 'दोनों' और 'थैंक्यू फोर कमिंग' से कहीं ज्यादा है. (फिल्म पोस्टर)
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Oct 07 , 2023, 10:47 AM