नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की शुरुआत हो रही है. पहले मैच में मौजूदा विजेता इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand.) से होना है. इंग्लैंड इस बार भी खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही है. उसकी तूफानी बल्लेबाजी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकती है. लेकिन भारत के लिहाज से देखा जाए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) और इस टीम के फैंस चाहेंगे कि इंग्लैंड की जीत हो. टीम इंडिया और इसके फैंस की चाहत होगी कि न्यूजीलैंड को इस मैच में हार मिले. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में न्यूजीलैंड की हार से टीम इंडिया को फायदा होगा. ऐसा कैसे होगा, ये बताते हैं आपको.
इससे पहले बता दें कि इन्हीं दोनों टीमों के बीच पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था. लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट के नियम के दम पर बाजी मारी थी और पहली बार वनडे में विश्व विजेता का तमगा हासिल किया था.
वर्ल्ड कप में परेशानी
न्यूजीलैंड वो टीम है जो भारत के अरमानों को तोड़ने के लिए जानी जाती है. याद कीजिए 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल. केन विलियमसन की कप्तानी वाली इस न्यूजीलैंड ने ही सेमीफाइनल में भारत को मात दी थी और उसका विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था. आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड टीम इंडिया के लिए हमेशा परेशानी बना है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2021 के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी. आखिरी बार भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप जब हराया था उस मैच को सालों हो गए हैं. ये बात साल 2003 की है. साउथ अफ्रीका में खेले गए उस वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने स्टीफन फ्लेमिंग वाली कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को मात दी थी. लेकिन इसके बाद भारत फिर न्यूजीलैंड से भिड़ा नहीं. दोनों की भिड़ंत 2019 में हुई और भारत को हार मिली.
भारत को कैसे होगा फायदा?
न्यूजीलैंड का पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भारत के लिए परेशानी खड़ी करता आया है. ऐसे में अगर इंग्लैंड इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी और फिर उस पर आगे के मैचों को जीतने का दबाव बनेगा. यानी उस पर शुरू से ही सेमीफाइनल में जाने की रेस में बने रहने का दबाव भी होगा. साथ ही मनोवैज्ञानिक तौर पर भी न्यूजीलैंड पर इसका असर पड़ेगा कि वह वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर पाई. ऐसे में ये टीम कमजोर और दबाव महसूस करेगी और ऐसे में इस टीम का खेल भी बिगड़ सकता है जिससे भारत को फायदा हो सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मैच खेला जाना है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 05 , 2023, 01:01 AM