Effect of Inflation : पाकिस्तान में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम से हाहाकार, जानें क्या है रेट?

Wed, Aug 16 , 2023, 10:25 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

इस्‍लामाबाद. पाक‍िस्‍तान की माली हालत (financial condition) सुधरती नजर नहीं आ रही है. अब अपनी आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि को सुधारने के ल‍िए पाक‍िस्‍तान की अंतर‍िम सरकार (Interim Government of Pakistan) ने बड़ा फैसला क‍िया है.पाकिस्‍तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से करीब 3 अरब डॉलर की व‍ित्‍तीय मदद मिलने का समझौता भी हुआ है. प‍िछले द‍िनों करीब 9 माह के ल‍िए इस व‍ित्‍तीय मदद की अतिरिक्त व्यवस्था को हरी झंडी दी गई थी. एक दिन पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में सरकार की कमान संभालने वाले अनवारुल हक काकर (Anwaarul Haq Kakar) ने पेट्रोलियम उत्पादों में बढ़ोतरी करने का न‍िर्णय ल‍िया है. आज से पाकि‍स्‍तान में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू हो गई हैं. इस बाबत फाइनेंस ड‍िव‍िजन की ओर से नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर द‍िया गया है.
डॉन समाचार के मुताब‍िक शहबाज शरीफ के नेतृत्‍व वाली प‍िछली सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20 रुपये की बढ़ोतरी करने का न‍िर्णय ल‍िया था. इस न‍िर्णय के एक पखवाड़े बाद अब मंगलवार आधी रात को इसको लागू करने की घोषणा कर दी गई है. इस बढ़ोतरी को पाकिस्‍तान की ब‍िगड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में कुछ सुधार आने की संभावना के रूप में देखा जा रहा है.
व‍ित्‍त ड‍िव‍िजन की ओर से लागू की गईं नई कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में पिछले पखवाड़े के दौरान उछाल आया है. इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान में उपभोक्ता कीमतों में भी संशोधन किया जा रहा है.
बताते चलें क‍ि आने वाले समय में पाक‍िस्‍तान में आम चुनाव होने जा रहे हैं. इसके चलते शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली (संसद) भंग कर दी थी और अब पाकि‍स्‍तान में केयर टेकर सरकार काम कर रही है. कार्यवाहक पीएम के रूप में एक द‍िन पहले ही अनवारुल हक काकर ने कमान संभाली है. और पेट्रोलियम उत्पादों को कीमतों को लेकर पहला र‍िव्‍यू क‍िया है. इसके बाद नई कीमतें आज बुधवार से प्रभावी होंगी.
वहीं, पाकिस्तान ने बेलआउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक समझौते के तहत 50 रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोलियम शुल्क लगाने की प्रतिबद्धता भी जताई है. प‍िछले माह वैश्विक ऋणदाता के कार्यकारी बोर्ड ने प्राध‍िकरण के आर्थिक स्थिरीकरण कार्यक्रम के समर्थन के तहत पाकिस्तान के लिए 3 अरब डॉलर की 9 महीने की अतिरिक्त व्यवस्था को हरी झंडी दी थी.
आईएमएफ ने एक बयान में कहा था कि बोर्ड ने देश के लिए 2.25 अरब डॉलर के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) – आरक्षित निधि जिसे संस्थान अपने सदस्य देशों के खातों में जमा करता है – के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है. यह राश‍ि करीब $3 बिलियन, या पाकिस्तान के कोटे का 111 प्रतिशत है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups