चीन. टैक्स चोरी के मामले (case of tax evasion) में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन (Hunter Biden) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. तीन दिन पहले यूएस जस्टिस डिपार्टमेंट (US Justice Department) ने हंटर के केस की जांच के लिए एक खास वकील डेविड वीस (David Weiss) को अपॉइंट किया है. डेविड वीस डेलावेयर के अटॉर्नी जनरल हैं. बाइडेन के बड़े बेटे हंटर पर टैक्स चोरी, मनी लॉड्रिंग, अवैध हथियार रखने जैसे कई आरोप हैं, जिसकी जांच चल रही है.
इतना ही नहीं, 53 वर्षीय हंटर पर चीनियों के साथ कारोबार करने, महिलाओं की तस्करी करने जैसे संगीन आरोप भी लगते रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की जिंदगी विवादों से भरी रही है. आइए एक नजर डालते हैं उनकी निजी लाइफ पर…
टैक्स चोरी का आरोप
हंटर बाइडेन पर टैक्स न देने का आरोप है. 2017 और 2018 में उनकी कमाई पर लगभग एक लाख डॉलर से अधिक का बकाया है. अमेरिकी न्याय विभाग इस मामले की जांच कर रही है. विभाग का आरोप है कि हंटर ने टैक्स और मनी लॉड्रिंग के कानूनों का उल्लघंन किया है. बताया जाता है कि हंटर बाइडेन पर 1 लाख डॉलर से अधिक का बकाया है.
इसके अलावा उन पर अवैध हथियार रखने का भी आरोप है. अगर हंटर इस मामले में दोषी पाए जाते हैं कि उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है. डेविड वीस की नियुक्ति से पहले जो बाइडेन एक इंटरव्यू में हंटर का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया.
शराब-कोकीन की लत
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बड़े बेटे पर ड्रग्स लेने के भी आरोप लगते रहे हैं. बताया जाता है कि हंटर शराब और कोकीन के आदि हैं. ड्रग्स लेने की बात हंटर खुद कबूल कर चुके हैं. इसके अलावा हंटर पर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट छूने के भी आरोप हैं. अमेरिकी संसद में हंटर की निजी तस्वीरें दिखाई गई थी. रिपब्लिकन पार्टी ने हंटर पर महिलाओं की तस्करी का आरोप लगाया था. संसद में उनकी प्राइवेट तस्वीरें लहराई गई थीं.
महिलाओं से संबंध बनाने का आरोप
हंटर लैपटॉप से कई ऐसी चीजें लीक हुई हैं, जिनमें उनके ड्रग्स और कई महिलाओं से संबंध बनाने की बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर के लैपटॉप से 1 लाख से ज्यादा MMS, 2000 से ज्यादा फोटोज और कई दर्जन वीडियो मिले हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टों में तो ये भी दावा किया गया है कि हंटर महिलाओं के साथ संबंध बनाते समय उसका रिकॉर्डिंग करते थे.
चीनियों के साथ कारोबार
जो बाइडेन के बेटे पर चीन के साथ कारोबार करने के आरोप हैं. हंटर ने इस बात को खुद स्वीकार किया उन्हें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा समर्थित कंपनी से हजारों डॉलर मिले. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हंटर बाइडेन ने चीनी बुनियादी ढांचा निवेश कंपनी से 664,000 डॉलर कमाए. उन्होंने बताया कि सीसीपी समर्थित सीईएफसी एनर्जी कंपनी के लापता अध्यक्ष के साथ 2017 में स्थापित कंपनी से उन्होंने हजारों डॉलर कमाएं. यह बात उन्होंने जज के सामने स्वीकारी. मगर जो बाइडेन कहा कि हंटर ने चीन से पैसा नहीं कमाया.
एक नजर प्रोफाइल पर…



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Aug 15 , 2023, 01:16 AM