क्या चुनाव से पहले इमरान खान की हत्या करना चाहते हैं शहबाज, जेल में दिया जा रहा पॉइजन

Mon, Aug 14 , 2023, 03:57 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

पाकिस्तान। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की हत्या की कोशिश की जा रही है. यह दावे उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) की तरफ से किए जा रहे हैं. दावा है कि इमरान खान को अटक जेल में ‘स्लो पॉइजन (slow poison)’ दिया जा रहा है. इमरान को घर का खाना देने से इनकार किए जाने के बाद यह बातें सामने आ रही है. उन्हें पंजाब के बी-क्लास जेल (B-class jail of Punjab) में रखा गया है, जहां आसपास घना जंगल है. बारिश होती है तो जेल में पानी भर जाता है. उन्हें दूसरे जेल में ट्रांसफर किए जाने की मांग की जा रही है. इसपर इस्लामाबाद हाई कोर्ट का फैसला आना बाकी है.
पाकिस्तान एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान की सात याचिकाएं पिछले दिनों खारिज कर दी. इमरान पर अलग-अलग कई केस चल रहे हैं, जिसमें उन्हें कोर्ट में पेश होने के निर्देश हैं. एएचसी ने सभी याचिकाए खारिज कर दी और उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया. इमरान खान को तोशाखाना केस में दोषी पाए जाने के बाद तीन साल की सजा सुनाई गई है. उन्हें अटक जेल में रखा गया है. अब उनकी पार्टी के नेता उन्हें अदियाला जेल शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं.
हाई कोर्ट में जेल ट्रांसफर पर फैसला सुरक्षित
सजा के साथ ही चुनाव आयोग ने इमरान के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. हालांकि, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें अदियाला जेल में शिफ्ट किए जाने की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस बीच पीटीआई के नेताओं ने इमरान खान की हालत और पार्टी की चुनाव में रणनीतियों को लेकर मीटिंग की. इस दौरान कथित रूप से यह बात भी निकलकर आई कि इमरान खान की हत्या की कोशिश की जा रही है. उन्हें धीरे-धीरे जहर दिया जा रहा है. हालांकि, पीटीआई की तरफ से इस तरह के दावे पहली बार नहीं किए गए हैं.
इमरान खान भी जता चुके हैं हत्या की आशंका
इमरान खान जब मई महीने जेल गए थे, तब उन्हें जहर दिए जाने के दावे सामने आए थे. पीटीआई की एक गठबंधन अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख रशीद अहमद ने दावा तब दावा किया था कि इमरान खान को ‘स्लो पॉइजन’ देकर पीएमएल-एन गठबंधन हत्या करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इमरान पर गोलीबारी का जिक्र करते हुए सरकार की खूब आलोचना की थी. इमरान खान खुद भी गोलीबारी के बाद कह चुके हैं कि उनपर हमला असल में उनकी जान लेने की कोशिश थी.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups