PM Modi Sagar Visit: 'मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा', सागर में PM मोदी बोले- आपका दर्द समझता हूं

Sat, Aug 12 , 2023, 05:15 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने सागर जिले में आज संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने सागर में चार हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लाकर्पण भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास का आशीर्वाद और समाज के हर वर्ग से इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए आप सब महानुभाव और सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक और कला संग्रहालय की नींव पड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) भव्य और दिव्य होगा।

'मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा'
मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है।

'हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें'
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें। आज आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हमारा ध्यान गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर है।

 

#WATCH | Sagar, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "In Amrit Kaal, it's our responsibility to take forward our heritage and learn from the past..." pic.twitter.com/3GlIa9B5Lm

— ANI (@ANI) August 12, 2023

 

गरीबों के कल्याण पर है सरकार का फोकस- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का ध्यान गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर है। आज चाहे वह दलित हो, पिछड़ा हो या आदिवासी हो, हमारी सरकार उन्हें उचित सम्मान दे रही है।

'मुगलों के शासन के दौरान जन्मे थे संत रविदास'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि संत रविदास ने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था। समाज, अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय भी संत रविदास समाज को जगा रहे थे, उसे उसकी बुराइयों से लड़ना सीखा रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां कोटा-बिना सेक्शन पर रेल मार्ग के दोहरीकरण (doubling of railway track) का भी लोकार्पण हुआ है। नेशनल हाईवे पर दो महत्वपूर्ण मार्गों का शिलान्यास भी किया गया है। विकास के ये काम सागर और आसपास के लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगी। इसके लिए यहां के सभी भाई-बहनों को बधाई देता हूं।

 

#WATCH | PM Narendra Modi performs 'Bhoomi Poojan' at Sant Shiromani Gurudev Shri Ravidas Memorial Sthal in Sagar district, Madhya Pradesh pic.twitter.com/5MmIdK3WoP

— ANI (@ANI) August 12, 2023

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को दी जानकारी
इससे पहले पीएम मोदी ने मंदिर की प्रतिकृति का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने संत रविदास महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और यहां मौजूद संतों का स्वागत भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मंदिर की प्रतिकृति के संबंध में प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।
बता दें कि पीएम मोदी सागर के बडतूमा में संत रविदास मंदिर का 100 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा है। 12 एकड़ भूमि में बनने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद होंगी।

सीएम शिवराज ने किया था ट्वीट
इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पीएम मोदी के राज्य के दौरे के पहुंचने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मध्यप्रदेश की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन है। आपके पुनः आमगन से समस्त प्रदेशवासी उत्साहित होने के साथ ही गर्व से भरे हुए हैं। आज आपके द्वारा मध्यप्रदेश को न सिर्फ सौगातें मिलेंगी, बल्कि आपके कर-कमलों से सागर जिले के बड़तूमा में वह पुण्य कार्य भी संपन्न होगा, जिसकी सभी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups