वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव नतीजों (presidential election results) को बदलने की कोशिशों के आरोपों का सामना कर रहे हैं और बीते दिन वह कोर्ट में भी पेश हुए. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष (declared himself innocent) बताया है, इस मामले में अब 28 अगस्त को इस मामले को फिर से चुना जाएगा. अब सवाल ये पैदा होता है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप दोषी साबित होते हैं, तो क्या वो राष्ट्रपति का चुनाव लड़ पाएंगे या वह रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार (candidate of the Republican Party) बनने से पहले ही रेस से बाहर हो जाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के मामले में ताजा अपडेट क्या है?
गुरुवार को न्यूजर्सी में डोनाल्ड ट्रंप अदालत में पेश हुए, यहां उन्होंने खुद को बेकसूर बताया. नवंबर 2020 में आए अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को रोकने और उनमें बदलाव करने की कोशिश के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप अदालत के चक्कर लगा रहे हैं. इन चुनाव में डेमोक्रेट्स के जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को मात दी थी, तब कुछ जगहों पर ट्रंप ने गलत गिनती का आरोप लगाया और अवरोध पैदा किया था.
खास बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप के इस मामले की सुनवाई भारतीय मूल की अमेरिकी जज मोक्सिला उपाध्याय कर रही हैं. 77 साल के डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई महीनों से अदालतों के चक्कर काट रहे हैं, कुछ वक्त पहले ही उन्हें एक मामले में गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि बाद में वह बेल पर बाहर आ गए थे. डोनाल्ड ट्रंप पर कुल चार मामले चल रहे हैं, इनमें देश के खिलाफ धोखाधड़ी, कानूनी प्रक्रिया में अवरोध, कानूनी प्रक्रिया को रोकने की साजिश और नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है, चारों ही आरोपों में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया है.
चुनाव नहीं लड़ पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?.
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उतरने का ऐलान किया है और उसके लिए वह अपना कैंपेन भी शुरू कर चुके हैं. खास बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप को 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है और उससे पहले रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए डिबेट का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा
क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के मामले में सुनवाई शुरू हो गई है, ऐसे में सवाल है कि क्या वह प्रचार नहीं कर पाएंगे? जवाब ये है कि ऐसा नहीं है, किसी मामले की सुनवाई के दौरान भी कोई व्यक्ति चुनाव में उतर सकता है और प्रचार कर सकता है. हालांकि, अभी उन्हें पहले पार्टी स्तर पर उम्मीदवारी की लड़ाई को जीतना होगा, जिसके लिए डिबेट इसी महीने शुरू होगी.
अमेरिका में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी मामले के ट्रायल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स को भी इस मामले में त्वरित सुनवाई की उम्मीद कम लगती है, ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह मामले राष्ट्रपति चुनाव में रोड़ा नहीं बनेंगे. यानी अगर डोनाल्ड ट्रंप अगले साल होने वाला चुनाव जीतते हैं तो वह राष्ट्रपति बन सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, राष्ट्रपति रहते हुए भी वह विवादित कैरेक्टर रहे और सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके काम, बयान पर बवाल हुआ. हालांकि, 2020 का चुनाव भी वह काफी करीबी अंतर से हारे थे और अब 2024 के चुनाव में उन्हें उम्मीद है कि वह फिर से जीत का रिकॉर्ड बना पाएंगे.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Aug 04 , 2023, 12:13 PM