Political movement in Bihar: नीतीश को NDA में आने का खुला ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने मुंबई बैठक में नहीं जाने की अपील की

Sat, Jul 29 , 2023, 02:31 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

पटना. बिहार में सियासी हलचल (Political activity) तेज हो गयी है. दरअसल पटना पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले (Minister of State Ramdas Athawale) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया है. रामदास आठवले ने शनिवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार को NDA में आने का खुला ऑफर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमलोग के अच्छे संबंध रहे हैं. नीतीश जी को फिर से वापस आ जाना चाहिए. नीतीश कुमार समाजवादी नेता रहे है और हमारे उनसे बेहतर संबंध रहे हैं.
इस दौरान रामदास आठवले ने कहा कि नीतीश कुमार को मुंबई की बैठक में नहीं जाना चाहिए. नीतीश कुमार भी विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘INDIA’ से खुश नहीं है. यह नाम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का दिया हुआ है. नीतीश कुमार अगर हमलोगों के साथ आते हैं तो बेहतर होता. बीजेपी ने कम सीटो के बावजूद नीतीश जी को सीएम बनाया था. बता दें, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने पटना पहुंचकर अपने विभाग के योजनाओं की पिछड़ा और दलित वर्ग के अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने कहा किबिहार में पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों के साथ हत्या की घटनाएं बढ़ी है. बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक हमले हुए हैं. सीएम नीतीश कुमार को इस बारे में सोचना चाहिए. इतने साल सीएम रहने के बावजूद काम कम हुआ है. दलितों के लिए और योजनाएं बनाने की जरूरत है. बिहार में इंटरकास्ट मैरेज बहुत कम है. इंटरकास्ट मैरेज पर बिहार सरकार एक लाख रुपए देती है. वहीं केंद्र सरकार इंटर कास्ट मैरेज वालो को 2.5 लाख रुपये देती है. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की.
रामदास आठवले ने रोहिणी कमिटी की रिपोर्ट को लेकर कहा कि देश में जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए. पिछड़े के साथ सामान्य जातियों की भी जनगणना होगी चाहिए. रोहिणी कमिटी की रिपोर्ट जारी होना बाकी है. पिछड़े वर्ग को तीन भागों में बांटकर आरक्षण तय किया जाना चाहिए. रामदास आठवले ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में परिवर्तन हुआ है. उस तरह बिहार में भी परिवर्तन होना चाहिए.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups