नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आज प्रस्तावित राजस्थान दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि उनके पूर्व निर्धारित संबोधन को पीएमओ ने हटा दिया है. मगर अब अशोक गहलोत के आरोप पर प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) ने जवाब दिया है और कहा है कि आपको कार्यक्रम में बुलाया गया है और आपका संबोधन भी है, मगर आपके दफ्तर ने बताया कि आप कार्यक्रम में शामिल होने में सक्षम नहीं हैं. सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से अशोक गहलोत ने पीएम पर निशाना साधा था.
इसपर पीएमओ की तरफ से जवाब दिया गया, ‘अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के अनुरूप ही आपको निमंत्रण भेजा गया था और आपकी स्पीच के लिए भी इसमें वक्त रखा गया लेकिन आपके दफ्तर की तरफ से बताया गया कि आप इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाओगे. पिछली यात्राओं में भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है. आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है. विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है. अगर आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो तो आपकी उपस्थित को आज भी बहुत महत्व दिया जाएगा.’
Shri @ashokgehlot51 Ji,
— PMO India (@PMOIndia) July 27, 2023
In accordance with protocol, you have been duly invited and your speech was also slotted. But, your office said you will not be able to join.
During PM @narendramodi’s previous visits as well you have always been invited and you have also graced those… https://t.co/BHQkHCHJzQ
सीएम गहलोत ने क्या लगाए थे आरोप?
इससे पहले आज सुबह 7:40 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें पीएम के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की अनदेखी का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा. अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं. आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केन्द्र की भागीदारी का परिणाम है. इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपये है जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है. मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं.’



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jul 27 , 2023, 11:46 AM