'अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी करें...', जब 2018 में ही PM मोदी ने कर दी थी 2023 की भविष्यवाणी, वीडियो वायरल

Wed, Jul 26 , 2023, 02:57 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. केंद्र सरकार (central government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्षी दलों की योजना के बीच 2018 में इस तरह के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जवाब सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है, जिसमें उन्होंने विपक्ष का उपहास करते हुए कहा था कि उन्हें 2023 में भी ऐसा ही प्रस्ताव लाने की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने लोकसभा में 2018 में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence motion) का जवाब देते हुए कहा था, ‘मैं आपको अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करें कि 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का आपको मौका मिले.’

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">He predicted it longgg agooooo......<a href="https://twitter.com/hashtag/noconfidencemotion?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#noconfidencemotion</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/manipur?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#manipur</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Opposition?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Opposition</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Modi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Modi</a> <a href="https://t.co/TYAVmZwp8X">pic.twitter.com/TYAVmZwp8X</a></p>&mdash; Ansh Gupta (@guptansh845) <a href="https://twitter.com/guptansh845/status/1683909418801569792?ref_src=twsrc%5Etfw">July 25, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
सरकारी सूत्रों ने पीएम मोदी की ‘‘भविष्यवाणी’’ को दर्शाने वाला उनके संबोधन का यह हिस्सा साझा किया. विपक्षी पार्टी के एक सदस्य को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि यह अहंकार का नतीजा है कि कांग्रेस की सीटों की संख्या कभी 400 से अधिक होती थी जो 2014 के लोकसभा चुनावों में घटकर करीब 40 रह गई. उन्होंने कहा था कि अपनी सेवा की भावना की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो सीटों से बढ़कर अपने दम पर जीत का आंकड़ा हासिल किया है.
सूत्रों ने बताया कि मणिपुर के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संसद के भीतर बयान देने का दबाव बनाने के कई विकल्पों पर विचार करने के बाद यह फैसला किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव ही सबसे कारगर रास्ता होगा, जिसके जरिये सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विवश किया जा सकेगा.
कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दल मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में वक्तव्य देने और चर्चा की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मॉनसून सत्र के पहले चार दिन दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई. मणिपुर में दो महिलाओं यौन उत्पीड़न का वीडियो गत बुधवार, 19 जुलाई को सामने आया था. अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो चार मई का है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups