नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) में मणिपुर मुद्दे(Manipur issue) पर हंगामा जारी है। सरकार मणिपुर हिंसा (Manipur violence) पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री द्वारा संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है। वहीं भाजपा ने संसद में जारी गतिरोध के बीच संसदीय समिति (parliamentary committee) की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि 'मिस्टर मोदी, जब भी आपको जरूरत हो तो हमें कॉल कर लीजिएगा। हम INDIA हैं। हम मणिपुर को उबारने में भी मदद करेंगे और हर महिला और बच्चों के आंसू पोछेंगे। हम सभी लोगों की जिंदगी में प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार को पुनर्स्थापित करेंगे।'
#WATCH | Congress MP Randeep Surjewala says, "PM is insulting the country, freedom fighters... He has time to speak in the US Parliament but does not have time to speak on Manipur in the Parliament of the country. Why does he hate the Indian Constitution and Parliament?" pic.twitter.com/EoAd2WR8rU
— ANI (@ANI) July 25, 2023
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री देश और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं...उनके पास अमेरिका की संसद में जाकर बोलने का तो समय है लेकिन मणिपुर मुद्दे पर देश की संसद में बोलने का समय नहीं है। वह भारतीय संविधान और संसद को इतनी नफरत क्यों करते हैं?
#WATCH | LoP Rajya Sabha & Congress President Mallikarjun Kharge, says "We insist PM Modi to come to the Parliament and speak on the Manipur issue but he is talking about East India Company in his party meeting. Why is he scared about opposition parties naming themselves as… pic.twitter.com/8l5ozXBjjB
— ANI (@ANI) July 25, 2023
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। हालांकि कार्यवाही शुरू होते ही सदन में फिर से हंगामा शुरू हो गया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और हम पीएम से मणिपुर पर बयान देने की बात कर रहे हैं लेकिन वह ईस्ट इंडिया कंपनी की बात कर रहे हैं!



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jul 25 , 2023, 02:21 AM