जयपुर. अशोक गहलोत मंत्रिमंडल (Ashok Gehlot cabinet) से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) आज विधानसभा में स्पीकर से भिड़ (clashed with the speaker) पड़े. वे लाल डायरी (red diary) लेकर विधानसभा में पहुंचे थे. लाल डायरी को लेकर उनकी स्पीकर डॉ. सीपी जोशी से तीखी नोक-झोंक हो गई. उसके बाद सदन में जबर्दस्त हंगामा हो (huge uproar) गया. हंगामे के बाद सदन में हाथापाई की नौबत आ गई. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालात बिगड़ते देखकर बाद में मार्शल ने गुढ़ा को सदन से बाहर निकाल दिया. इससे गुढ़ा और भड़क गए. हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले मुझ पर बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाए गए. मैंने इस लंगड़ी सरकार को बचाया. राज्यसभा के चुनाव में मैंने इनको वोट दिए. 2008 और 2018 में मैंने कांग्रेस की सरकार बनवाई. मेरे से लाल डायरी छीन ली गई. कांग्रेस विधायकों ने मेरे पर हमला किया. मुझ पर घूंसे मारे गए. कांग्रेस के मंत्रियों ने मुझे खींचकर बाहर निकाला. गहलोत का चेहरा देखकर हम ने समर्थन किया था. लाल डायरी दिखाते हुए गुढ़ा बोले डायरी का आधा हिस्सा छीन लिया गया. आधे राज अब भी मेरे पास इस डायरी में है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 24 , 2023, 01:00 AM