China News: चीन में लोग हो रहे ‘Mr India’? गायब हो रहे नेता और नामचीन हस्तियां 

Sat, Jul 22 , 2023, 12:23 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

 चीन. नेताओं और नामचीन हस्तियों (politicians and celebrities) का चीन में गायब होना आम बात है. कलाकार, मशहूर हस्तियां, उच्च अधिकारी, नेता और मीडिया मुगल (media moguls) लापता हुए हैं. कई लोग तो बाद में सामने आ भी गए लेकिन कई तो गायब ही रह गए. खुद शी जिनपिंग (Xi Jinping) 2012 में राष्ट्रपति बनने से पहले दो हफ्ते तक लापता थे.
चीन एक अक्रामक देश (aggressive country) के रूप में जाना जाता है, जहां लोगों के सभी अधिकार खत्म कर दिए गए. वे ना तो किसी मुद्दे पर अपनी बात रख सकते हैं, ना सत्ता का विरोध कर सकते हैं और अपराध पर कार्रवाई ऐसी कि लोग थर-थर कांपते हैं. मसलन कहा जाता है कि रिश्वतखोरी, घूसखोरी, चोरी और सार्वजनिक धन का गलत इस्तेमाल होने पर आमतौर नेताओं और अधिकारी गायब कर दिए जाते हैं.
दरअसल, इस तरह के अपराधों से चीन को जीडीपी का तीन फीसदी नुकसान होता है. ऐसे में इस तरह के अपराध यहां बिल्कुल अस्विकार्य हैं. कुछ बातें इसके उलट भी है. मसलन, अपराध को दबाने के लिए कानून ही कभी-कभी सत्ता का हथियार बन जाती हैं.
विरोध किया तो सीधे कर दिए गए गायब
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को विरोध की आवाज नापसंद है. ऐसा करने पर लोग सीधा गायब कर दिए जाते हैं. साल 2021 से नामी टेन्निस खिलाड़ी पेंग शुआई लापता हैं. उन्होंने चीन के एक पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. Ai Weiwei नाम के एक आर्टिस्ट, जो लोकतंत्र और फ्रीडम ऑफ स्पीच के समर्थक और चीन सरकार के आलोचक थे, अचानक गायब हो गए. उन्होंने लंदन स्थित रॉयल एकेडमी में चीन की आलोचना कर दी थी.
मशहूर बिजनेसमैन जैक मा शी जिनपिंग की आलोचना करने के बाद तीन साल तक लोगों की नजरों से गायब रहे. जैक मा अलीबाबा कंपनी के फाउंडर हैं. अब वह चीन के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते हैं. हाल के दिनों में चीन सरकार ने मशहूर हस्तियों पर कार्रवाई तेज कर दी है. इनके बारे में जिनपिंग सरकार की दलील है कि वे युवाओं को भटकाते हैं और कम्युनिस्ट पार्टी के आदर्शों से दूर करते हैं. इसी कड़ी में अरबपति फिल्म स्टार और पॉप गायिका झाओ वेई 2021 में हफ्तों तक लापता थीं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर दिए गए थे.
चीन के विदेश मंत्री गायब
चीन में पिछले एक महीने में कई विदेशी नेताओं ने चीन का दौरा किया है. इस बीच सभी मंचों से विदेश मंत्री गायब रहे. किन गैंग, विदेश में चीन का चेहरा 25 जून से लापता हैं. वह अमेरिका में चीन के राजदूत थे. बाद में खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिसंबर में उन्हें विदेश मंत्री नियुक्त किया था. किन गैंग के बारे में बताया जाता है कि वह चीन की राजनीति में एक उभरता चेहरा हैं.
वह 11-12 जुलाई को इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित दो दिवसीय ASEAN मीटिंग के मंच से गायब रहे. चीनी विदेश मंत्रालय का दावा है कि वह बीमार चल रहे हैं. 24-25 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में होने वाले BRICS समिट में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups