जयपुर. कांग्रेस पार्टी लाइन से अलग मत रखने की वजह से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) को पद से बर्खास्त कर दिया. उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को मंत्री परिषद (Council of Ministers) के सदस्य गुढ़ा को बरखास्त करने की अनुशंसा की. इस अनुशंसा को राज्यपाल मिश्र ने तत्काल स्वीकार कर लिया. अब इस मामले में अन्य राजनीतिक पार्टियों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक ओर कांग्रेस इस कदम को अनुशासनात्मक कार्रवाई बता रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी व अन्य पार्टियों का कहना है कि कांग्रेस ने सच बोलने की गुढ़ा को बहुत बड़ी सजा दी है. गुढ़ा पर इस तरह की कार्रवाई अफसोसजनक है. गुढ़ा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर 21 जुलाई को विधानसभा में अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे. इसी वजह से उन्हें गहलोत सरकार ने उन पर कड़ी कार्रवाई की.
जब सरकार अल्पमत में थी, उस समय हमने इसको मज़बूती देने के लिए हर संभव प्रयास किए थे। जब भी इस सरकार पर कोई संकट आया, जब भी कोई दिक्कत आई, हम गहलोत साहब के साथ पूरी ताकत के साथ रहे: राजस्थान सरकार में पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा pic.twitter.com/eVjUXXemID
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वे कई दिनों से पार्टी लाइन के खिलाफ बोल रहे थे. आलाकमान और मुख्यमंत्री ने लिया है यह फैसला सोच समझकर ही लिया होगा. कई दिनों से वे लगातार पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कहा कि जिस व्यक्ति को सरकार ने सब कुछ दिया उसे इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए. कांग्रेस में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होती. गुढ़ा को बर्खास्त करने का फैसला आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्तर पर हुआ है. मुख्यमंत्री ने सोच समझकर ही यह फैसला लिया होगा.
विपक्षी पार्टियों ने दिये ये बयान
दूसरी ओर, राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ये निपटाओ अभियान कांग्रेस को निपटाएगा. बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि सच की इतनी बड़ी सजा. आने वाले दिनों में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और भरत सिंह को भी ये हटाएंगी. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष जमील खान ने कहा कि राजेन्द्र गुढ़ा पर कांग्रेस की कार्रवाई अफसोसजनक है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jul 22 , 2023, 10:08 AM