Patna News: पटना में आज फिर से पुलिस का कहर बरपा (wreaked havoc) है. कल जहां किसान सलाहकारों पर पुलिस ने लाठियां भांजी थीं तो वहीं आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं (BJP workers and leaders) पर लाठीचार्ज किया गया है. कई बीजेपी नेताओं को गंभीर चोटें (suffered serious injuries) आई हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई. जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय सिंह (Vijay Singh) की चोट के बाद मौत हो गई है. पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में उनकी मौत हुई. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लि उन पर वॉटर कैनन तक का इस्तेमाल किया गया. ये सभी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
बता दें कि आज दोपहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पटना के गांदी मैदान से ‘विधानसभा मार्च’ निकाला. सभी प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ता और नेता गांधी मैदान से विधानसभा की ओर कूच कर रहे थे, तभी रास्ते में पुलिस सबसे पहले तो इन पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर तितत-बितर किया, लेकिन फिर भी जब बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा की तरफ बढ़े तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां भांजी, जिससे कुछ कार्तकर्ताओं और नेताओं को चोटें आई हैं.
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा चोटिल
बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा चोटिल हो गए है. इसके साथ ही पुलिस ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऊपर भी लाठियां भांजी है प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा-सरकार आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा-सरकार आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने लोगों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. यह तो लोगों के साथ अन्याय है. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था. उस वादे का क्या हुआ. क्या युवाओं को रोजगार मिला



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jul 13 , 2023, 02:39 AM