Rajasthan. कांग्रेस नेता राजेन्द्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिससे राजस्थान की सियासत (politics of Rajasthan) गरमा गई है. जी हां, गहलोत सरकार में मंत्री गुढ़ा ने मां सीता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. इस कांग्रेस नेता ने कहा कि सीता माता (mother Sita) इतनी सुंदर थी कि राम और रावण दोनों उनके लिए पागल थे. राम व रावण (Ram and Ravana) जैसे अद्भुत लोग अगर राजा जनक की बेटी सीता माता के पीछे पागल थे तो निश्चित रूप से वह सुंदर थी.
मंत्री ने आगे कहा कि आज आपके भाई के पीछे गहलोत और पॉयलट (Gehlot and Pilot) लगे हुए हैं तो आपके भाई में कुछ तो क्वालिटी होगी. बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान को बीजेपी ने शर्मनाक बताया है. बीजेपी ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं के डीएनए में है. बता दें कि गुढ़ा अपने उटपटांग बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
गुढ़ा के बयान को BJP ने बताया शर्मनाक
राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव
हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें खुद के दम पर वोट मिलते हैं न कि किसी के सिंबल पर. कांग्रेस नेता ने सड़कों को कटरीना कैफ के गालों की तरह बनाने की बात कही थी. बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं की ये बयानबाजी कहीं गहलोत को भारी न पड़ जाए. गुढ़ा से पहले कांग्रेस नेता महादेव सिंह खंडेला ने एक विवादित बयान दिया था. राजस्थान किसान आयोग के चेयरमैन और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री खंडेला ने किसी कार्यक्रम में कहा था, रोज मरते हैं लोग कोई नदियो में डूबकर तो कोई तालाबों में डूबकर.’



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jul 11 , 2023, 12:44 PM