पटना. इन दिनों पूरे देश में बिहार के शिक्षा विभाग (education department) की चर्चा की जा रही है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) आमने-सामने हैं. इन दोनों के बीच विवाद इतना गहरा गया है कि इसका असर महागठबंधन पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. यह मंत्री और आईएएस अधिकारी की लड़ाई नहीं बल्कि जदयू और आरजेडी की लड़ाई दिख रही है. मोर्चा आरजेडी की ओर से खोला गया है. लालू फैमिली (Lalu family) के करीबी और राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं .
बिहार के महागठबंधन में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और केके पाठक के बीच चल रही जंग का असर जेडीयू और आरजेडी के संबंधों पर पड़ता साफ नजर आ रहा है. जदयू के लोग सरकार और केके पाठक के तरफ खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं आरजेडी के नेता मंत्री के बचाव में सरकार और सीधे मुख्यमंत्री पर हमलावर नजर आ रहे हैं . मुख्यमंत्री के बीच बचाव का भी कोई खास असर पड़ता नहीं दिखा है.
आरजेडी के नेता और विधान पार्षद सुनील सिंह ने सरकार के खिलाफ इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है सुनील सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा की ” देखिए मित्रों मैं तो बिस्कोमान के अध्यक्ष के रूप में झूठी ही सही लेकिन ईमानदारी की ख्याति तो प्राप्त कर लिया हूं ,परन्तु मेरे नाक के ठीक नीचे और अगल- बगल में अंगुलिमाल डाकू और डाकू खड्ग सिंह जैसे कुख्यात पदाधिकारी बैठे हैं फिर भी चाहे जो कुछ भी हो मैं तो ईमानदार हूं न? वही हालत तो कहीं इस प्रदेश के ———? देखिए मित्रों कृपया इसे अन्यथा नहीं लेंगे! यह मेरी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है ! “
‘मुख्यमंत्री के कंट्रोल में नहीं है बिहार’
सुनील सिंह ने पहले फेसबुक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने अधिकारियों पर तो निशाना साधा लेकिन मुख्यमंत्री पर इशारों में उनका हमला था. लेकिन बाद में भी खुलकर सामने आ गए . सुनील सिंह ने कहा कि मैंने जो फेसबुक पर लिखा है वह अपने संदर्भ में लिखा है. लेकिन, मैं यह कह सकता हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री के कंट्रोल में बिहार नहीं है, प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सबकुछ उनके कंट्रोल से बाहर जा चुका है.
अशोक चौधरी को भी नहीं छोड़ा
सुनील सिंह ने सिर्फ मुख्यमंत्री पर नहीं बल्कि उनके बेहद करीबी अशोक चौधरी को भी नहीं छोड़ा . उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी को सदन में अपमानित किया था और आज नीतीश कुमार के शुभचिंतक बने हुए हैं . लेकिन इनकी फितरत रही है हर घाट का पानी पीना . यह कब तक रहेंगे नीतीश जी के साथ यह कोई नहीं जानता. अशोक चौधरी को मैंने लालू प्रसाद यादव के पैर छूते देखा है .



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jul 08 , 2023, 03:37 AM