Tripura Assembly: त्रिपुरा में शुक्रवार को विधानसभा सत्र (assembly session) की शुरुआत हुई, लेकिन सत्र के पहले ही दिन जमकर बवाल हुआ. सदन में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और TIPRA MOTHA PARTY के विधायकों के बीच जमकर बहस हुई, कई MLA टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं इस दौरान हाथापाई की भी नौबत आ गई थी. हंगामे के बाद पांच विधायकों को सस्पेंड किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में जब बजट सत्र की शुरुआत हुई तब विपक्ष के नेता अनिमेश देबबर्मा (Animesh Debbarma) ने एक सवाल किया जिसके बाद ही बवाल शुरू हुआ. दरअसल, विपक्षी नेता ने विधानसभा में भाजपा नेता के पोर्न देखने के मसले को उठाया था. इसके बाद सदन के स्पीकर ने इस सवाल को नकारा और अहम मुद्दों पर चर्चा करने की बात कही. लेकिन इसी पर विपक्ष के नेता भड़क गए और नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते ये नारेबाजी बड़े हंगामे में तब्दील हो गई और कुछ विधायकों ने टेबल पर चढ़कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
#WATCH | Agartala | A ruckus broke out between the MLAs of BJP & Tipra MOTHA party during the Assembly session today.
— ANI (@ANI) July 7, 2023
Opposition party leader, Animesh Debbarma raised a question on the ***** movie-watching issue by the BJP MLA, Jadav Lak Nath of Tripura Bagbassa Assembly. The… pic.twitter.com/RaXR61xkgr
आपको बता दें कि त्रिपुरा की तिपरा मोथा पार्टी हाल ही के दिनों में काफी सुर्खियों में रही है. पार्टी के प्रमुख प्रद्योत विक्रम ने खुद को राजनीति से अलग करने का फैसला लिया है. प्रद्योत का कहना है कि वह कुछ वक्त तक राजनीति और पब्लिक लाइफ से दूर रहेंगे. प्रद्योत ने ऐलान किया था कि सांसद बनने से कुछ नहीं होगा, बल्कि अपने लोगों के लिए ही कुछ करना होगा.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jul 07 , 2023, 03:13 AM