नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का समापन हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा ध्यान अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) फाइनल पर है. टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबला के लिए जमकर पसीना बहा रही है. इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून के बीच यह मुकाबला खेला जाना है. पिछली बार भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल हार गई थी. इस बार यह ट्रॉफी हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का अंत बेहद रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आखिरी गेंद पर हराकर खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाने के बाद बतौर स्टैंड बाय फाइनल टीम में जगह बनाई. यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे उपर है.
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जिनपर सबकी नजर थी वो इस बार आईपीएल में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. टीम इंडिया में आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर वापसी करने वाली इस बैटर का करियर अब खत्म माना जा रहा है. वैसे उन्होंने अपने दूसरे फेवरेट काम की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाया है. अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई टीम में भले नहीं हैं लेकिन फिर भी वो इंग्लैंड का टिकट हासिल करने में कामयाब हुए हैं. पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री करने वाले इस अनुभवी विकेटकीपर को इस बार भी इसी भूमिका में देखा जा सकता है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेले जाने वाले WTC Final के लिए जो कमेंट्री टीम सामने आई है उसमें दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिनेश कार्तिक के अलावा महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को जगह मिली दी गई है. पूर्व विदेशी खिलाड़ियों पूर्व श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का नाम शामिल है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को भी कमेंट्री पैनल में जगह दी गई है.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya Thu, Jun 01, 2023, 11:29