Fight between Jadeja and Raina: जानिए क्या हुआ जब आपस में भिड़े ये  खिलाड़ी? विराट को करना पड़ा था बीच-बचाव

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Thu, Jun 01, 2023, 10:50



Jadeja ने खो दिया था आपा
Ravindra Jadeja Fight With Suresh Raina:
क्रिकेट के मैदान पर कई बार एक ही टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं. टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के बीच भी यह कई बार देखा गया है. एक बार तो रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना (Ravindra Jadeja and Suresh Raina) आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) और अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को समझाबुझाकर मामला शांत करवाया था.
  क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच झड़प होना कोई बड़ी बात नहीं है. अक्सर यह देखा जाता है कि विरोधी टीम के खिलाफ प्लेयर्स स्लेजिंग किया करते हैं. लेकिन यहां मामला उल्टा है. क्योंकि यहां दो देशों के नहीं बल्कि एक ही देश के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे. आज हम आपको टीम इंडिया से जुड़ी ऐसे ही खिलाड़ियों की स्टोरी बताएंगे. दरअसल बात है साल 2013 की जब भारत त्रिकोणीय सीरीज खेल रहा था. इस सीरीज में श्रीलंका की टीम और मेजबान वेस्टइंडीज भी शामिल थे. सीरीज का चौथा मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला जा रहा था. महेंद्र सिंह धोनी चोट की वजह से बाहर थे. जिस कारण पहली बार विराट कोहली को कप्तानी मिली थी.
चौथे मैच में ही जडेजा और सुरेश रैना के बीच झड़प देखने को मिली. दरअसल, वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान 32वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए. चौथी गेंद पर नरेन ने जडेजा की गेंद पर बड़ा हिट लगाया लेकिन वह गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पाए. यह गेंद सीधे सुरेश रैना के हाथों में गई जहां उन्होंने नरेन का कैच टपका दिया. इस घटना के बाद रवींद्र जडेजा गुस्सा हो गए और उन्होंने अपना आपा खो दिया. वह सुरेश रैना से मैदान पर भिड़ते हुए नजर आए. इस दौरान इशांत शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने उन्हें आपस में समझा बुझाकर मामला शांत करवाया. हालांकि, कुछ देर बाद यह दोनों खिलाड़ी आपस में एक साथ नजर आए.  मैच की बात करें तो भारत ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 311 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इस मुकाबले में शतक जड़ा था. उन्होंने 83 गेंदों में 102 रन बनाए थे. वही दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने इस मैच में 69 रन बनाए थे. चेज करते हुए वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं जड़ा सका था. नतीजा यह हुआ था कि वेस्टइंडीज यह मुकाबला 102 रनों से हार गया.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे