Rishabh Pant: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत की वापसी पर आया दिल खुश करने वाला अपडेट

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Wed, May 31, 2023, 11:41



Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship) के बाद सिंतबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है. ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. जो टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है. वहीं, ऋषभ पंत को लेकर काफी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा है. लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए ऐसी तमाम बातों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को साफ कर दूं कि पंत की कभी भी कई सर्जरी नहीं हुई, जैसी चारों तरफ अफवाहें उड़ी. उनकी हर दो सप्ताह में जांच की जा रही है. वह उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि वह समय से पहले कमबैक कर सकते हैं.'
WTC फाइनल में खलेगी पंत की कमी
टीम इंडिया को आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है. इस बड़े मुकाबले में भी टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी खलेगी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले कुछ समय में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया को फिलहाल उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट भी नहीं मिला है.
हाल ही में आईपीएल के मैच में आए नजर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मैचों में बैसाखी के सहारे चलते देखा गया था. पंत को लेकर बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा कि वह अब पहले से काफी बेहतर दिख रहे हैं. बिना किसी सहारे के चलने के साथ पंत अब रिहैब प्रोसेस पर ध्यान दे रहे हैं. एक्सीडेंट में उनकी जान बाल-बाल बची थी. पंत के लिंगमांट की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. पंत को विकेटकीपिंग करने में और भी अधिक समय लग सकता है. शुरुआत में वह एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे सकते हैं.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे