Ravindra Jadeja- MS Dhoni: आखिर क्या वजह थी जो रवींद्र जडेजा को एमएस धोनी ने उठाया गोद में? 

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Tue, May 30, 2023, 10:34



नई दिल्ली: आखिरी 2 गेंद और 10 रन. फाइनल जैसे हाई प्रेशर मैच (high pressure match) में इसे अंजाम दे पाना आसान नहीं था. वो भी उस गेंदबाज के खिलाफ जो इस सीजन में गुजरात टाइटंस का ट्रंप कार्ड (trump card of Gujarat Titans) था. लेकिन, मुश्किलों में मैदान मारकर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बता दिया कि चर्चे चाहे जिस किसी के भी हों, पीली जर्सी वाली टीम के असली मैच विनर वही रहेंगे. मैदान पर जडेजा का जादू चला तो धोनी भी गदगद हो गए और फिर वो किया, जैसा अक्सर वो करते दिखते नहीं. उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया.
पर, क्या यही एक वजह थी एमएस धोनी (MS Dhoni) के रवींद्र जडेजा को गोद में उठा लेने की. जी नहीं, जडेजा का CSK को जीत दिलाना एक वजह जरूर था पर इकलौती नहीं. क्योंकि, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह तो थी जडेजा की वो तमन्ना, जो धोनी से जुड़ी थी. वो धोनी के लिए खिताब जीतना चाहते थे, जो कि उन्होंने करके दिखाया.
जो किया एमएस धोनी के लिए- रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद सीधे-सीधे कहा, उन्होंने मैदान पर जो कुछ भी किया वो एक बहुत ही स्पेशल शख्स के लिए था और वो शख्स और कोई नहीं बल्कि एमएस धोनी हैं. उन्होंने धोनी के लिए ही CSK की जीत की स्क्रिप्ट लिखी. अब बताएं कि ऐसे यार-दोस्त और साथी खिलाड़ी को कोई कैसे ना गले से लगाए. धोनी ने वही किया.
जडेजा के पास आखिरी ओवर को लेकर था गेम प्लान
हालांकि, जडेजा ने ऐसा किया कैसे किया, जरा वो भी जान लीजिए. दरअसल, जिस इंटरव्यू में वो ये कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने ये सब धोनी के लिए किया. उसी में उन्होंने ये भी बताया कि इसे अंजाम देने का उनका प्लान क्या था? जडेजा के मुताबिक वो लास्ट ओवर डालने आए मोहित शर्मा के मिजाज से परिचित थे. उन्हें पता था कि वो स्लो बॉल डालेंगे या फिर वाइक यॉर्कर करेंगे. ऐसे में उनका प्लान बस बल्ले को जोर से घुमाने का था. और गेंद को जोर से सीधे की ओर मारने का था.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे