इंग्लैंड को कर चुका है बेहाल
Scott Boland WTC Final 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान (The Oval ground) पर खिताबी मुकाबला होना है. विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खूंखार गेंदबाज का फाइनल मैच में खेलना तय है. पिछले दिनों उसने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार हैं. फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. विराट कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद बचे खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे. दोनों ही देश के कई खिलाड़ी पहले से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, ताकि खुद को वहां की परिस्थितियों के अनुसार ढाल सकें.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें, तो बतौर तेज गेंदबाज पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड टीम में हैं. हेजलवुड पिछले भारतीय दौरे पर चोट के कारण नहीं खेल सके थे. ऐसे में उनका फाइनल में भी खेलना तय नहीं है. द एज की खबर के अनुसार, कमिंस और स्टार्क के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर बोलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ उतारा जा सकता है. पिछले दिनों उन्होंने घर में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 34 साल के स्कॉट बोलैंड ने 2021 में टेस्ट डेब्यू किया. वे अब तक 7 टेस्ट की 13 पारियों में 13 की औसत से 28 विकेट ले चुके हैं. 7 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. उनका स्ट्राइक रेट 36.8 का है. एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है. इस दौरान हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 ही टेस्ट खेल सके हैं और 30 की औसत से 10 विकेट लिए हैं. सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि बोलैंड ने पिछले 2 साल में टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
आईपीएल 2023 के दौरान भी चोट के चलते जोस हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सिर्फ 3 ही मुकाबले खेल सके और इस दौरान 3 विकेट लिया. 32 साल के हेजलवुड ने अब तक 59 टेस्ट में 26 की औसत से 222 विकेट झटके हैं. 67 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 8 बार 4 और 9 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
स्कॉट बोलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 5 में से 3 मैच में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 18 विकेट झटके थे. 6 में से 3 पारियों में वे 3 या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे थे. उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो बोलैंड ने 95 मैच में 24 की औसत से 339 विकेट लिए हैं. 31 रन देकर 7 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya Mon, May 29, 2023, 12:36