WTC Final: यशस्वी जायसवाल को क्या मिलेगी प्लेइंग-XI में जगह? आज जाएंगे इंग्लैंड, 

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Sun, May 28, 2023, 12:47



एक पारी बदल सकती है लाइफ
नई दिल्ली.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स की नजर में आए थे. उन्होंने टी20 लीग में शतक भी ठोका था. अब उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में लिए टीम इंडिया में जगह भी मिल गई है. वे आज रात इंग्लैड रवाना होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से द ओवल मैदान (India and Australia at The Oval ground) में फाइनल खेला जाना है. 21 साल के यशस्वी की कहानी बेहद रोचक है. उन्हें क्रिकेट में आने से पहले गोल-गप्पे तक बेचने पड़े. वे संघर्ष के दिनों में टेंट तक में रहे, लेकिन हार नहीं मानी. 21 साल के यशस्वी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं.
अब सवाल उठात है कि क्या यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए प्लेइंग-XI में जगह मिलेगी या नहीं. तो आपको यह बताना जरूरी है कि उन्हें बतौर स्टैंड बाय टीम में जगह दी गई है. यानी वे 15 सदस्यीय टीम में नहीं है. किसी खिलाड़ी के चोटिल होने या अन्य कारण से बाहर होने पर ही उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है, तभी वे मैच खेलने के लिए पात्र होंगे. फाइनल की बात करें, तो बतौर ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा का खेलना तय है.
अनुभव से यह बात कह रहा
दिलीप वेंगकरसर की एकेडमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यशस्वी जायसवाल ने कहा कि कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटो. उन्होंने अंडर-11 और अंडर-14 टूर्नामेंट से पहले जूनियर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हर टूर्नामेंट और हर प्रैक्टिस सेशन अहम है. एक दिन और एक मैच आपकी लाइफ बदल सकता है. यह मैं बात अनुभव से कह रहा हूं और यह 110 फीसदी सही है. आईपीएल 2023 की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल ने 14 पारियों में 625 रन बनाए. उन्होंने केकेआर के खिलाफ सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया था. यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी है.
मुंबई के यशस्वी जायसवाल का फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 15 मैच की 26 पारियों में 80 की औसत से 1845 रन बना चुके हैं. 9 शतक और 2 अर्धशतक ठोका है. इसमें 265 रन की बड़ी पारी शामिल है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट और टी20 में भी शतक जड़ चुके हैं. यानी वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बड़ी पारी खेल चुके हैं.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे