GT vs CSK, IPL 2023 Final, Weather Report: बादल बरसते हैं तो शतक मारते हैं शुभमन गिल, अहमदाबाद में फाइनल के दिन कैसा है मौसम?

Sun, May 28, 2023, 11:38

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली: IPL 2023 के फाइनल में एमएस धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) फिर से आमने-सामने हैं. दोनों में चैंपियन कप्तान कौन, अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले से इसका फैसला होना है. लेकिन, इस फैसले वाले दिन कैसा है अहमदाबाद के मौसम का मिजाज. कैसी है वो पिच, जिस पर ये मुकाबला होना है, जानना जरूरी हो जाता है. अहमदाबाद के मौसम (weather of Ahmedabad) की बात करें तो उससे पहले एक बात साफ कर दें. बादल बरसते हैं तो शुभमन गिल (Shubman Gill) गरजते हैं. मतलब CSK को दुआ करनी होगी कि आज किसी भी कीमत पर बरसात अहमदाबाद में ना हो. नही तो फिर धोनी के साथ भी वही होगा, जैसा बेंगलुरु में विराट कोहली के साथ हुआ और क्वालिफायर टू में अहमदाबाद में ही रोहित शर्मा के साथ.
बेंगलुरु में बादल बरसे, गिल ने शतक जड़ा, विराट बाहर
तारीख 21 मई. जगह- बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच से पहले बादल बरसे और फिर मैदान पर शुभमन गिल अपने बल्ले से गरजे. प्लेऑफ के टिकट के लिए निर्णायक मैच में विराट कोहली के 101 रन का जवाब गिल ने 52 गेंदों पर 104 रन ठोक कर दिया. नतीजा गुजरात की जीत और RCB का प्लेऑफ से पहले ही पत्ता साफ.
अहमदाबाद में बादल बरसे, गिल ने शतक जड़ा, रोहित बाहर
तारीख 26 मई. जगह- अहमदाबाद. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला क्वालिफायर टू का था. मैच से पहले बारिश हुई और फिर उसके बाद शुभमन गिल ने मैदान पर उतरकर रनों की बारिश की. नतीजा, मुंबई इंडियंस का उससे उबर पाना मुश्किल हो गया और उसका सफर क्वालिफायर टू में ही खत्म कर गुजरात ने फाइनल का टिकट कटाया.
अहमदाबाद में फाइनल, कैसा है मौसम?
अब सवाल है कि क्वालिफायर टू में तो मैच से पहले बारिश हुई. IPL 2023 का फाइनल मैच भी अहमदाबाद में ही है. तो क्या इस मैच से पहले भी वहां बारिश के आसार हैं? तो मिली जानकारी के मुताबिक आसमान में बादल जरूर छाए रह सकते हैं लेकिन उसके बरसने की संभावना ना के बराबर है. मतलब धोनी और उनकी टीम इस मामले में राहत की सांस ले सकती है.
फाइनल मुकाबले की पिच रिपोर्ट
जहां तक पिच की बात है तो अहमदाबाद में रन बरसते हैं. पिछले 8 मैचों में यहां फर्स्ट इनिंग का औसत स्कोर 193 रन का रहा है. उन 8 में से 5 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. IPL के इस सीजन में अगर ओवरऑल भी देखें तो 40 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ही जीती है. 32 मौकों पर ही रन चेज वाली टीम को सफलता मिली है. ऐसे में टॉस जीतकर क्या करना है ये धोनी और हार्दिक दोनों अच्छे से समझते हैं.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups