MI Out Of IPL 2023: पोलार्ड ने बेबी डिविलियर्स तक को किया इग्नोर, 3 की हो सकती है छुट्टी

Sat, May 27, 2023, 01:45

Source : Hamara Mahanagar Desk

Mumbai Indians Out Of IPL 2023: मुंबई इंडियंस की टीम (Mumbai Indians team) आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है. 5 बार खिताब जीतने वाली रोहित शर्मा की टीम (Rohit Sharma's team) को क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस से हार मिली. टी20 लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो टीम को गेंदबाजों से अधिक सहयोग नहीं मिला. जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर (Jasprit Bumrah and Joffra Archer) की अनुपस्थिति में टीम ने कई गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है. क्वालिफायर-2 के अहम मुकाबले में उसे गुजरात टाइटंस ने 62 रन से करारी शिकस्त दी. मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम टाइटंस ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 233 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. शुभमन गिल (Shubman Gill)ने 129 रन की विशाल पारी खेली. जवाब में रोहित शर्मा की अगुआई में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई 171 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 10 रन देकर 5 विकेट झटके.आईपीएल 2022 की बात करें, तो मुंबई इंडियंस की टीम सबसे निचले 10वें नंबर पर रही थी. मौजूदा सीजन में चोट के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए थे और जोफ्रा आर्चर भी सिर्फ 5 ही मैच खेल सके. ऐसे में टीम का प्रदर्शन संतोषजन कहा जा सकता है. टीम को विदेशी गेंदबाजों से सपोर्ट नहीं मिला. इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. ऐसे में अगले सीजन से पहले 3 विदेशी गेंदबाजों की छुट्‌टी हो सकती है. 
क्वालिफायर-2 की बात करें, मुंबई इंडियंस से खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन बेहद महंगे रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 14 की इकोनॉमी से 56 रन लुटाए. उन्हें जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में शामिल किया गया था. जॉर्डन ने 6 मैच में 22 ओवर गेंदबाजी की और 10.77 की इकोनॉमी से 237 रन लुटाए. उन्हें सिर्फ 3 ही विकेट मिला. बल्ले से भी वे योगदन देने में विफल रहे.
अब बात ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की. उन्हें 5 मैच में मौका मिला. वे 30 की औसत से 7 ही विकेट ले सके. इकोनॉमी 10.52 की रही. 33 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआन येनसन एक मैच में उतरे और एक विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 13 से अधिक की रही. 
बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2023 में एक भी मैच में मौका नहीं मिला. आईपीएल 2022 की बात करें तो, उन्होंने 7 मैच में 161 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 142 का रहा था. साउथ अफ्रीका का 20 साल का यह बैटर टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाती है. वे ओवरऑल टी20 की 42 पारियों में 27 की औसत से 1055 रन बना चुके हैं. एक शतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 142 का है. 71 चौके और 73 छक्के जड़े हैं. बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड ब्रेविस की टीम में जगह पक्की नहीं कर सके. 
आईपीएल 2023 की बात करें, तो मुंबई इंडियंस की ओर से सिर्फ एक ही गेंदबाज 20 से अधिक विकेट ले सका. लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 22 विकेट लिए. वहीं गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन को देखें, तो 3 गेंदबाज मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा 20 से अधिक विकेट ले सकते हैं. तीनों ही गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-3 की लिस्ट में भी शामिल हैं.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups