IPL 2023 Final: जहां से शुरू हुआ था आईपीएल का सफर, वहीं आकर होगा खत्म, कौन बनेगा चैंपियन?

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Sat, May 27, 2023, 11:16



मुंबई . IPL 2023 के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 62 रन से हराया और इसके साथ ही आईपीएल 2023 की दूसरी फाइनलिस्ट भी मिल गई. 28 मई को आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा. गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचीं हैं और उसके बाद दूसरा खिताब जीतने का मौका है. दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत इस साल 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच से ही हुई थी और अब 73 मैच के बाद आईपीएल के 16वें सीजन (16th season of IPL) का अंत भी इन्हीं दो टीमों के बीच होने वाले फाइनल से होगा.
इसके अलावा एक और संयोग ये है कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर ही किया था. इससे पहले, दोनों टीमों के बीच ही आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की थी और लीग स्टेज में टॉप करने के बावजूद गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-2 खेलना पड़ा.
गुजरात ने क्वालिफायर-2 में शुभमन गिल के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे. इसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 18.2 ओवर में 171 रन बना सकी. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने 62 रन से मुकाबला जीतकर लगातार दूसरे फाइनल में जगह पक्की की.
आईपीएल के 16वें सीजन के ओपनिंग मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हुए थे तो बाजी हार्दिक पंड्या की टीम ने मारी थी. उस मुकाबले में चेन्नई के 179 रन के टारगेट को गुजरात ने 4 गेंद रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. वहीं, क्वालिफायर-1 में चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हराकर ओपनिंग मैच में मिली हार का बदला ले लिया था.अब तीसरे मुकाबले की बारी है और ट्रॉफी दांव पर है. देखना दिलचस्प होगा कि धोनी अपने शागिर्द हार्दिक पर भारी पड़ते हैं या फिर पंड्या लगातार दूसरा खिताब जीतने का कारनामा करने में सफल रहते हैं.

 


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे