Struggle of Bollywood industry: एक वक्त ऐसा भी आता है जब सफलता ना मिलने पर कुछ एक्टर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लेते हैं. टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठा लाला का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) भी ऐसे ही एक्टर्स में से एक हैं. इन्होंने भी कभी एक्टिंग को अलविदा कहने का मन बना लिया था.
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो (TV's popular comedy show) 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठा लाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को इस किरदार से घर-धर पहचान मिली है. सिर्फ दिलीप ही नहीं इस शो के हर कलाकार को इस शो से एक अलग पहचान मिली है. लेकिन दिलीप आज सफलता के जिस मुकाम पर हैं, यहां तक आने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. अपनी जिंदगी में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं तब आज वह जेठालाल बनकर करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं.
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 से लगातार दर्शकों को एटंरटेन कर रहा है. इस शो में दिलीप जोशी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस शो में अपने जेठालाल के किरदार से दिलीप रातोंरात स्टार बन गए थे. ये शो और दिलीप का जेठालाल का किरदार दर्शकों का आज भी पसंद आ रहा है. इस शो का जब भी जिक्र होता है तो जेठालाल का नाम सबसे पहले लिया जाता है.
इस शो से जुड़ने से पहले दिलीप किसी अन्य सीरियल में काम कर रहे थे, लेकिन वो शो अचानक से बंद हो गया था. उस शो के बंद होने के बाद करीब एक साल तक दिलीप जोशी काम की तलाश में भटकते रहे, बेरोजगार हो गए लेकिन उन्हें कहीं काम नहीं मिला. वह पूरे एक साल तक बेरोज़गार रहे. बेरोजगार रहने के कारण वो इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया था.
इस शो से जुड़ने से पहले दिलीप किसी अन्य सीरियल में काम कर रहे थे, लेकिन वो शो अचानक से बंद हो गया था. उस शो के बंद होने के बाद करीब एक साल तक दिलीप जोशी काम की तलाश में भटकते रहे, बेरोजगार हो गए लेकिन उन्हें कहीं काम नहीं मिला. वह पूरे एक साल तक बेरोज़गार रहे. बेरोजगार रहने के कारण वो इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया था.
आर्थिक तंगी के चलते दिलीप ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था. लेकिन फिर उन्हें टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठा लाला का किरदार ऑफर हुआ और उनकी किस्मत ने ऐसी करवट ली कि देखते ही देखते सब कुछ बदल गया.
दिलीप सालों से एक्टिंग लाइन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कई फिल्मों में भी छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं. साल 1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में भी दिलीप ने सलमान के साथ एक छोटा सा रोल किया था. लेकिन सुपरहिट फिल्म में काम करने के बाद भी एक्टर के करियर का ग्राफ गिरता ही चला गया. उन्हें इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता का भी कोई फायदा नहीं मिला था.
आज जेठालाल के किरदार की वजह से फैंस दिलीप को इस कदर प्यार करते हैं कि उन्हें अपने सिर आंखों पर बिठा लिया है. दिलीप जोशी जेठालाल बनकर लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. आज दिलीप जोशी अपने किरदार के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक एपिसोड के लिए करीब 1.5 लाख रुपए की फीस लेते हैं और टीवी के जेठालाल यानी दिलीप जोशी आज 40 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya Fri, May 26, 2023, 02:33