IPL 2023: क्वालीफायर-2 से पहले सूर्यकुमार यादव ने कर दिया कुछ ऐसा, उड़ गई साथी खिलाड़ी की नींद

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Fri, May 26, 2023, 12:02



Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Mumbai Indians and Gujarat Titans) के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है. यह मैच शुक्रवार (26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साथी खिलाड़ी के साथ एक ऐसी हरकत कर दी जिससे उसकी नींद उड़ गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
सूर्या ने साथी की उड़ाई नींद
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) सोते नजर आ रहे हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव को मस्ती सूझती है और वह तिलक के साथ मजाक कर देते हैं. होता ये है कि सोते समय तिलक का मुंह खुला रह जाता है. सूर्यकुमार एयर होस्टेस से नींबू मांगते हैं और उसे तिलक के मुंह में निचोड़ देते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चैन से सोना है तो जाग जाओ. इसके बाद वह एकदम से नींद से उठ जाते है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

 


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे