IPL 2023: प्राइज टैग के साथ न्याय नहीं कर पाए सैम कुरेन, पंजाब को 18.5 करोड़ का चूना लगा अपनी धरती पर चमके 

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Fri, May 26, 2023, 10:32



Sam Curran Punjab Kings: पंजाब किंग्स एक बार फिर आईपीएल खिताब जीतने से चूक गई. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में टीम 14 में से 6 मैच जीतकर 8वें स्थान पर रही. जबकि इस सीजन के लिए टीम ने आईपीएल इतिहास (IPL history) के सबसे महंगे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था. ये खिलाड़ी थे सैम कुरेन. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को पंजाब ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, पंजाब के लिए ये महंगा सौदा साबित हुआ. क्योंकि सैम कुरेन (Sam Curran) अपने प्राइज टैग के साथ न्याय नहीं कर पाए. हालांकि, घर लौटने के बाद सैम ने कप्तानी पारी खेल जीत (Sam won the captaincy innings game) दिलाई.
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही. इस सीजन में टीम ने 14 में से महज 6 मैच ही जीते और पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही. जबकि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था. ये खिलाड़ी थे सैम करेन. सैम को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था. पर उन्हें जितनी मोटी कीमत मिली, वो उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. सैम करेन ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 10 से अधिक की इकोनॉमी रेट से रन दिए और 10 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने 276 रन बनाए. उन्होंने कई मुकाबलों में शिखर धवन के चोटिल होने पर पंजाब की कप्तानी भी की. पर किसी भी मोर्चे पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे.
सैम करेन ने बीती 19 मई को पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 के लिए सीजन का आखिरी मैच खेला था. इस मैच के साथ ही पंजाब किंग्स का आईपीएल में सफर खत्म हो गया था. इसके बाद वो इंग्लैंड लौट गए थे और अब वहां इस ऑलराउंडर ने वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. 
सैम टी20 ब्लास्ट में सरे की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ कमाल की पारी खेली और टीम को मुकाबला भी जिताया. मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में सरे के कप्तान सैम करेन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. सरे की कप्तानी कर रहे करेन ने महज 47 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेली. सैम करेन ने 7 चौके और 2 छक्के मारे. 
सैम के साथ ही उनके भाई टॉम करेन ने भी 33 गेंद में 50 रन ठोके. सैम-टॉम के अलावा विल जैक्स ने भी 22 गेंद में 43 रन की पारी खेली थी. दोनों भाइयों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से सरे ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मिडिलसेक्स की टीम 14.5 ओवर में 126 रन ही बना पाई. सरे के लिए विल जैक्स ने 3 विकेट भी लिए. (AP)


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे