क्रुणाल ने गिनाई एक-एक गलती
MI vs LSG, Eliminator IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) लगातार दूसरे साल आईपीएल के प्लेऑफ (playoffs of IPL) में पहुंचीं और दूसरी बार भी एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई. इस बार 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लखनऊ के सफर को खत्म किया. एलिमिनेटर में 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 101 रन पर ढेर हो गई. मैच के बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने बताया कि टीम कहां चूकी और क्यों मैच हाथ से फिसला
पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन इस सीजन में भी धमाकेदार रहा. टीम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंची. लेकिन, पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में नहीं आने के कारण एलिमिनिटेर खेलना पड़ा और इसमें मुंबई इंडियंस ने हराकर आईपीएल 2023 के सफर पर विराम लगा दिया. लखनऊ की टीम 81 रन से मुकाबला हारी. मैच के बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या ने हार की वह गिनाई. मुंबई इंडियंस ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. लखनऊ ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे कप्तान क्रुणाल पंड्या भी कुछ नहीं कर पाए. 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. वो गलत शॉट खेलकर आउट हुए. मैच के बाद क्रुणाल ने अपनी गलती मानी और टीम की हार का जिम्मेदार खुद को माना.
क्रुणाल ने मुंबई के खिलाफ़ 81 रन से मैच गंवाने के बाद कहा कि इस हार की शुरुआत उनके शॉट से हुई. उन्होंने कहा, "हम बहुत अच्छी पोजिशन में थे. मेरे शॉट खेलने से सारा काम खराब हुआ. मैंने खराब शॉट खेला था. और मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. विकेट सेम ही था. हमें बस अच्छी बल्लेबाजी करनी थी. लेकिन पहले टाइम आउट के बाद हम ये ऐसा नहीं कर पाए. गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी. हमें बसमेरिट के हिसाब से खेलना था."
क्रुणाल पंड्या से मैच में क्विंटन डिकॉक के स्थान पर काइल मायर्स को उतारने पर भी सवाल हुए. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "यह हमेशा ही मुश्किल फैसला होता है. क्विंटन डिकॉक क्वॉलिटी बैटर हैं, लेकिन यहां पर काइल का रिकॉर्ड बेहतर है. हमें बस महसूस हुआ कि हम उनके साथ जा सकते हैं. इसलिए उन्हें टीम में जगह दी."
कृणाल ने मैच में गेंदबाजी की शुरुआत स्पिन गेंदबाजों के साथ की थी. उन्होंने अपने साथ कृष्णप्पा गौतम से गेंदबाजी कराई थी. इस पर सवाल होने पर लखनऊ के कप्तान ने कहा, उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को अच्छे से खेलते हैं. इसलिए मैंने सोचा कि हम कुछ अलग कर सकते हैं और स्पिन गेंदबाजों के साथ बॉलिंग शुरू की.
एक समय 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ का स्कोर 2 विकेट पर 69 रन था. लेकिन, अगले 8 विकेट महज 32 रन पर गिर गए और टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई ने मैच 81 रन से जीत लिया.
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन (41) और सूर्यकुमार यादव (33) के अलावा नेहल वढेरा की 12 गेंद में 23 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन उल हक ने 4 विकेट लिए थे.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, May 25 , 2023, 10:13 AM