पटना: बिहार में आज तीन खबरें चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। लंबे इंतजार के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मंगलवार को दिल्ली की यात्रा पर निकल रहे हैं। मकसद क्लीयर है। वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात तो करेंगे ही, दूसरे विपक्षी नेताओं से भी उनकी मुलाकात की योजना है। यानी विपक्षी एकता के मिशन पर वे जा रहे हैं। दूसरी खबर लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार से जुड़ी है। प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी) ने बिहार के डेप्युटी सीएम नीतीश कुमार को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। वे सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ ही ईडी लालू परिवार के सभी सात सदस्यों से संपत्ति का ब्योरा मांगने वाला है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने किया था नीतीश को फोन
नीतीश कुमार लंबे समय से विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस की ओर से पहल करने की बात करते रहे हैं। पहले उन्होंने माले के राज्य सम्मेलन में पधारे कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) से आग्रह किया कि वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक विपक्षी एकता की पहल करने का उनका संदेश पहुंचा दें। पूर्णिया में हुई महागठबंधन की रैली में भी नीतीश ने कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) से आग्रह किया कि वे विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस से बात करें। अब और देर करने से नुकसान ही होगा। हालांकि तत्काल कांग्रेस की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला, लेकिन हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश समेत कई नेताओं से फोन पर बात की तो उम्मीद की किरण जगी।
नीतीश ने भी कहा था- बजट सत्र के बाद निकलेंगे
महागठबंधन के सीएम बनने के बाद नीतीश ने कहा था कि वे विपक्षी एकता की मुहिम में दिल्ली और दूसरे राज्यों का दौरा करेंगे। वे एक बार दिल्ली गए भी। उन्होंने लालू यादव की मदद से सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि उन्हें सोनिया की ओर से कोई पॉजिटिव रेस्पांस नहीं मिला था। उसके बाद वे शिथिल पड़ गए थे। इधर महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल आरजेडी की ओर से उन्हें बार-बार याद दिलाया जाने लगा कि उन्हें तो राष्ट्रीय राजनीति में जाना है। विपक्ष का पीएम फेस बनना है। इसकी परवाह किए बगैर वे समाधान यात्रा पर निकल गए। तभी उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। उनकी यात्रा और बिहार विधानमंडल का बजट सत्र समाप्त होते ही वे देश के दौरे पर निकलेंगे।
राहुल को सजा के बाद सक्रिय हो गया है विपक्ष
दरअसल राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा के बाद विपक्ष के वे नेता अब अधिक सक्रिय हो गए हैं, जो खुद को पीएम पद का उम्मीदवार मानते हैं। कांग्रेस के नाम पर बिदकने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राहुल के मुद्दे पर साथ आ गई हैं। नीतीश ने भी पहले तो चुप्पी साध ली, बाद में विरोध प्रदर्शनों में उनकी पार्टी जेडीयू के नेता भी शामिल होने लगे। राहुल के मुद्दे पर दिल्ली में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक होने लगी। तेलंगाना के सीएम केसीआर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जब विपक्षी दलों की बैठक बुलाई तो उसमें कांग्रेस की नुमाइंदगी भी होने लगी। यानी सबको यह आभास होने लगा कि राहुल गांधी के उलझने पर विपक्ष के किसी नेता को ही पीएम फेस घोषित किया जा सकता है।
नीतीश कुमार कर रहे थे छींका टूटने का इंतजार
सच कहें तो नीतीश इस इंतजार में बैठे थे कि उन्हें कोई पूछे। दुर्भाग्य से उन्हें अपने कार्यक्रमों में न केसीआर ने पूछा और न एमके स्टालिन ने। विपक्षी दलों की बैठक में नीतीश तो नहीं पूछे गए या शामिल हुए, लेकिन तेजस्वी यादव जरूर शामिल होते रहे। यह कहें कि तेजस्वी ने ही नीतीश की जमीन तैयार की तो अचरज नहीं होना चाहिए। भले ही इसमें तेजस्वी का अपना स्वार्थ हो। कांग्रेस की ओर से तो कोई संकेत ही नहीं मिल रहा था। खरगे के फोन के बाद नीतीश को महसूस हुआ कि देश की सबसे बड़ी और पुरानी विपक्षी पार्टी कांग्रेस अगर उन्हें पूछ रही है तो शायद उनकी मंशा पूरी हो जाए। हालांकि अब तक उन्होंने कई बार इस बात से इनकार किया है कि वे विपक्ष का पीएम फेस बनेंगे। ममता की स्वीकार्यता बंगाल से बाहर नहीं है। स्टालिन और केसीआर की सियासी व्यापकता नहीं है। नीतीश में यह खासियत है कि वे लगातार 17 साल से बिहार के सीएम हैं। वे केंद्र में रेलवे जैसे बड़े विभाग के मंत्री रह चुके हैं। उनके निजी संबंधों का दायरा भी बड़ा है। ऐसे में शायद विपक्ष उनके नाम पर एकमत हो जाए। बहरहाल, आने वाले समय का इंतजार करना चाहिए कि उनकी मुहिम कितनी रंग लाती है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 11 , 2023, 03:12 AM