लखनऊ, 10 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) अध्यक्ष मायावती ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुये मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) की बजाय बैलेट पेपर से कराये जाने की मांग की है। सुश्री मायावती ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि लम्बे इंतज़ार के बाद उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा का स्वागत है लेकिन इस चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए इसे ईवीएम से नहीं बल्कि सीधे तौर पर बैलेट पेपर (Ballot Paper) से ही कराया जाना चाहिये।
उन्होने कहा कि सरकारी जोड़तोड़ के कारण इस चुनाव में एससी, एसटी, ओबीसी तथा महिलाओं के लिए आरक्षण की जो व्यवस्था की गई है उसमें काफी नियमों को ताक पर रख देने के कारण इन वर्गों के लोग पूरे तौर से सहमत नहीं हैं। फिर भी बसपा ने यह चुनाव पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ने का फैसला लिया है ताकि प्रदेश में नगर निकाय स्तर पर सही लोग चुनकर जा सकें और फिर वे सर्वसमाज में से विशेषकर ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के हितों का हर मामले में पूरा-पूरा ध्यान रखने की जिम्मेदारी निभा सकें।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि निकाय स्तर पर भी जागरूक, निर्भीक, योग्य व ईमानदार जनप्रतिनिधि चुनने की सख़्त ज़रूरत है जिसमें ख़ासकर ग़रीबों, दलितों, पिछड़ों एवं मुस्लिम व अन्य अक्लियतों आदि को भी अपनी अहम भूमिका निभानी होगी जबकि विरोधी पार्टियों में भी विशेषकर भाजपा के लोग, समाजवादी पार्टी राज की तरह ही, इस चुनाव को काफी चुनौतीपूर्ण मानकर जिस प्रकार से अनेकों प्रकार के हथकण्ड़े अपनाने तथा हर प्रकार के जोड़तोड़ आदि करने में लगे हैं जो सरासर अनुचित है।
मायावती ने कहा कि इसी के तहत् अब यहाँ इनकी संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर पसमान्दा मुस्लिम समाज का राग आपना भाजपा व आरएसएस एण्ड कम्पनी का नया शिगुफा बनकर लोगों के सामने आया है, जबकि मुस्लिम समाज वास्तव में पहले मुसलमान हैं तथा उनके प्रति भाजपा की सोच, नीति, नीयत एवं उनका ट्रैक रिकार्ड कितना द्वेषपूर्ण व घातक है यह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है।
उन्होने कहा कि भाजपा व पिछली कांग्रेसी एवं सपा सरकार की गलत नीतियों व जनविरोधी कार्यकलापों के कारण यहाँ केवल दलित, आदिवासी, अति-पिछड़े व मुस्लिम समाज ही पसमान्दा (पिछड़ा) नहीं बना हुआ है बल्कि अब तो यहाँ व्याप्त ग़़रीबी, बेरोज़गारी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क आदि की बदहाल स्थिति के कारण पूरा उत्तर प्रदेश ही पिछड़ा हुआ पसमान्दा समाज बन गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
बसपा अध्यक्ष ने मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि वे विरोधी पार्टियों ख़ासकर सत्ताधारी भाजपा के चुनावी हथकण्डों एवं मिथ्या प्रचारों आदि से सतर्क तथा उनके लुभावनी वादों के बहकावे से मुक्त होकर एवं इनके भड़काऊ भाषणों आदि से सावधानी बरतते हुए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की विचारधारा व सिद्धान्त वाली पार्टी बसपा के ही उम्मीद्वारों को वोट देकर कामयाब बनायें।
उन्होने कहा कि उमेश पाल हत्याकाण्ड के सम्बंध में अब तक की मीडिया रिपोर्ट व सरकारी कारवाईयों को देखते हुये अतीक अहमद की पत्नी व उनके परिवार के अन्य किसी भी सदस्य को प्रयागराज मेयर के लिए चुनाव नहीं लड़ाया जायेगा। अतीक की पत्नी को पार्टी में रखने या नहीं रखने के बारे में फैसला पार्टी सही समय पर लेगी।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 10 , 2023, 05:26 AM